कैमूर जिले में कोरोना से चौथे मरीज की एनएमसीएच में मौत

भभुआ कैमूर जिले में कोरोना से चौथे मरीज की मौत हो गई है। उक्त मरीज ने पटना के एनएमस

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 05:24 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 05:24 PM (IST)
कैमूर जिले में कोरोना से चौथे मरीज की एनएमसीएच में मौत
कैमूर जिले में कोरोना से चौथे मरीज की एनएमसीएच में मौत

भभुआ : कैमूर जिले में कोरोना से चौथे मरीज की मौत हो गई है। उक्त मरीज ने पटना के एनएमसीएच में मंगलवार की रात दम तोड़ा। इसके पूर्व उसका इलाज वाराणसी में चल रहा था। उसे किडनी में कुछ परेशानी थी। इलाज के दौरान ही जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद वहां के चिकित्सकों ने उसे आइसोलेशन में रहने की सलाह देकर जिले में भेज दिया। जहां तबीयत खराब होने पर सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने एनएमसीएच रेफर कर दिया। जहां मंगलवार की रात उसकी मौत हो गई। मृतक भभुआ नगर के वार्ड 13 का रहने वाला था। इसकी पुष्टि प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने की। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सात नए कोरोना के मरीज मिले हैं। इससे अब कैमूर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 292 पहुंच गई है। अभी पटना में 462 सैंपल पेंडिग में हैं। बता दें कि इसके पूर्व कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई है। पहली मौत तीन जुलाई को भभुआ नगर के वार्ड नंबर एक निवासी एक महिला की हुई। इसके बाद दस जुलाई को दूसरी मौत नगर के वार्ड नंबर 12 निवासी एक व्यक्ति की हुई। इसके बाद तीसरी मौत 11 जुलाई की रात नगर के वार्ड नंबर 22 निवासी एक व्यक्ति की हुई। इसके बाद चौथी मौत मंगलवार की रात नगर के वार्ड 13 निवासी एक व्यक्ति की हुई है। लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों से पहले ही जिले के लोग दहशत में थे। अब मृतकों की संख्या भी बढ़ रही है। इससे कैमूर जिले के लोग काफी भय के माहौल में जी रहे हैं। बीते दस जुलाई से जिला प्रशासन के स्तर से किए गए लॉकडाउन में लोग बाहर नहीं निकल रहे। इधर राज्य सरकार के द्वारा 31 जुलाई तक लॉकडाउन करने का निर्णय लिया गया। लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तत्पर दिख रहा है।

chat bot
आपका साथी