समाज की सभी समस्याओं का समाधान समाज के ही बीच है : पूर्व डीजीपी

कैमूर। प्रखंड के विभिन्न गांवों में गुरुवार को सामाजिक चेतना अभियान के तहत सत्याग्रह सभा का आ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 11:37 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 11:37 PM (IST)
समाज की सभी समस्याओं का समाधान समाज के ही बीच है : पूर्व डीजीपी
समाज की सभी समस्याओं का समाधान समाज के ही बीच है : पूर्व डीजीपी

कैमूर। प्रखंड के विभिन्न गांवों में गुरुवार को सामाजिक चेतना अभियान के तहत सत्याग्रह सभा का आयोजन किया गया। जिसमें तेलंगाना के पूर्व डीजीपी वी के सिंह शामिल हुए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमारे राज्य का गौरवशाली अतीत रहा है। लेकिन क्रमिक रूप से इसमें ह्रास होता गया और आज इस राज्य की पहचान गरीबी, भुखमरी, कुपोषण, अशिक्षा, अपराध से होती है। कोरोना काल में इसमें एक और विशेषता जुड़ गई वह विशेषता थी मजदूरों की। इस आपदा के दौरान यदि सबसे अधिक किसी बात की चर्चा हुई तो वह थी बिहारी मजदूरों की। कई दिनों तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों से बिहारी मजदूरों की चर्चा होती रही, जबकि मजदूर अन्य प्रदेशों के भी थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भले ही मैं आइपीएस रहा हूं लेकिन इस बात को मुझे स्वीकार करने में थोड़ा सा भी गुरेज नहीं है कि मेरे सामने भी बिहारियों कि पहचान मजदूरों के रूप में की जाती थी। यह प्रदेश प्रत्येक क्षेत्र में देश के राज्यों में सबसे निचले स्थान पर है चाहे वह शिक्षा हो या स्वास्थ्य हो। उन्होंने उपस्थित लोगों को कहा की इन सबके लिए हम और आप ही उत्तरदायी है। हमीं लोग जाति,धर्म , संप्रदाय के आधार पर प्रतिनिधियों को चुनते है तो विकास की बात ही बेमानी है क्योंकि हमने तो जाति और धर्म के आधार पर ही प्रतिनिधियों को चुना है। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रश्न किया कि सभी बातों को छोड़िए केवल एक जवाब आप लोग हीं दे की इसका समाधान क्या है, सभा से कोई जवाब न मिलने पर उन्होंने कहा कि जिस तरह पंचामृत के पान से सभी तरह के कष्टों से छुटकारा मिल जाता है उसी तरह मैं भी समाज को संकल्प रूपी पंचामृत बताना चाहता हूं। यदि सभी लोग इसका पान करेंगे तो मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमलोग पुन: अपने गौरवशाली अतीत को प्राप्त कर लेंगे। इस पंचामृत का पहला तत्व है गांव के हर विवादों का निपटारा गांव में ही हो, पुलिस, कचहरी जाने से परहे•ा, दूसरा शिक्षा सभी लोग प्राप्त करें ,तीसरा गांव को इतना स्वच्छ रखे की यह किसी रिसोर्ट की तरह दिखे, चौथा चुनाव मे मतदान करते समय जाति और धर्म को आधार न बनाए और पांचवां अच्छे लोगों का चुनाव करें न कि अच्छी पार्टी का। इस तरह पंचामृत रूपी संकल्प को यदि हम सब अपने जीवन में उतार लें तो सभी समस्याओं का समाधान खुद हीं हो जाएगा। आज के सत्याग्रह कार्यक्रम के बारे में कहा कि यह सत्याग्रह सरकार के विरुद्ध नहीं बल्कि आम जनता के विरुद्ध है। क्योंकि ऐसी सरकारों को जिसने आज प्रदेश को इतने निम्न स्तर तक पहुंचाया है उसको चुनने का कार्य आप लोग हीं किए हैं । इससे पहले सभा की शुरुआत प्रखंड के सबसे दूर कोटा पंचायत के वरुड़ा गांव से हुई जो चंडेस कन्हुआ होते हुए गारा पहुंची थी। यहां के बाद नुआंव में सभा हुई। सभा का समापन सातों अवंती में होगा। गारा की सभा में पूर्व डीजीपी वी के सिंह के साथ श्रीकांत पांडेय, संयोजक सामाजिक चेतना अभियान, शेर अफगान खान कैमूर प्रभारी ,राजीव रंजन चौबे आदि मौजूद थे। सभा का संचालन कृष्ण मोहन पाठक ने किया।

chat bot
आपका साथी