दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कार में लगी आग

स्थानीय थाना क्षेत्र के मुठानी गांव के समीप मंगलवार को एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार करते हुए दूसरे साइड में ट्रक में टक्कर मारकर चाट में पलट गई। इसके बाद कार में आग लग गई। कार को पलटते देख अगल-बगल के लोग दौड़ पड़े। जलती कार से फौरन चालक को बाहर निकाला गया। जिससे उसकी जान बच गई। चालक का इलाज अनुमंडल अस्पताल मोहनियां में चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 10:49 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 10:49 PM (IST)
दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कार में लगी आग
दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कार में लगी आग

स्थानीय थाना क्षेत्र के मुठानी गांव के समीप मंगलवार को एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार करते हुए दूसरे साइड में ट्रक में टक्कर मारकर चाट में पलट गई। इसके बाद कार में आग लग गई। कार को पलटते देख अगल-बगल के लोग दौड़ पड़े। जलती कार से फौरन चालक को बाहर निकाला गया। जिससे उसकी जान बच गई। चालक का इलाज अनुमंडल अस्पताल मोहनियां में चल रहा है।

सूचना मिलते ही मोहनियां के प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह, एसआइ संतोष कुमार, एएसआइ विजय पासवान मौके पर पहुंचे। कार में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल का सहारा लिया गया। तबत क कार पूरी तरह जल चुकी थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक कार (यूपी 67 एटी 3215) मुगलसराय से डेहरी जा रही थी। इसके आगे भारत सरकार का बोर्ड लगा था। इसी दौरान मोहनियां थाना क्षेत्र के मुठानी गांव समीप जीटी रोड पर अवस्थित रेड चिली लाइन होटल के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर उछल गई। कार डिवाइडर को पार करते हुए जीटी रोड के दक्षिणी लेन में पूरब से आ रही एक कंटेनर में टक्कर मारते हुए चाट में पलट गई। इसके फौरन बाद कार आग का गोला बन गई। दुर्घटना को देखकर लाइन होटल के कर्मी व ग्रामीण दौड़ पड़े। जलती कार से मुगलसराय निवासी चालक विपिन यादव ( 25) को बाहर निकाला गया। जरा सी देर हुई होती तो चालक की जान को खतरा हो सकता था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मोहनियां पुलिस ने घायल चालक को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

इस संबंध में मोहनियां थाना के एसआइ संतोष कुमार ने बताया कि संभवत: कार चालक को झपकी आने से यह दुर्घटना हुई। अनियंत्रित कार उछलकर डिवाइडर को पार करते हुए एक कंटेनर में धक्का मार कर जीटी रोड के दक्षिण लेन में पलट गई। कार में सिर्फ चालक सवार था। अगल-बगल के लोग अगर फौरन नहीं दौड़ते तो बड़ा हादसा हो सकता था। आग ने पूरे कार को अपने आगोश में ले लिया। दमकल की मदद से जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। नंबर के आधार पर जांच करने पर पता चला कि कार के मालिक का नाम नंदलाल पाल है। इसके बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध की जा रही है।

chat bot
आपका साथी