हत्या की आशंका पर पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी

स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव पिहरा गांव निवासी जंग बहादुर कुशवाहा के 25 वर्षीय पुत्र दिलीप कुश

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 06:17 PM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 06:17 PM (IST)
हत्या की आशंका पर पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी
हत्या की आशंका पर पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी

स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव पिहरा गांव निवासी जंग बहादुर कुशवाहा के 25 वर्षीय पुत्र दिलीप कुशवाहा का शव शुकुलुमड़ैया पहाड़ी की चोटी पर स्थित शिव मंदिर के समीप गुरुवार की शाम में मिला। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भभुआ में पोस्टमार्टम करवाया। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मृतक युवक के पिता ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए लिखा है कि मेरा पुत्र 13 फरवरी 2019 की दोपहर बाद घर से भगवानपुर गया। उसके बाद से वह शाम को घर वापस नहीं आया तो हम लोग उसकी खोजबीन कर ही रहे थे कि गुरुवार को पता चला कि मेरे पुत्र की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। पिता ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। थानाध्यक्ष ने कहा कि मृतक के शरीर पर कोई जख्म नहीं था। केवल उसकी अंगुली कटी हुई थी। उसके पास से तीन मोबाइल भी बरामद हुए हैं। थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक बिजली मिस्त्री के मौत का खुलासा हो सकता है। बताया जाता है कि मृतक के दो लड़की और एक लड़का हैं। भभुआ विद्युत कार्यालय से बिजली मिस्त्री के पद पर कार्य कर रहा था। मरने के बाद विद्युत विभाग की ओर से परिजनों को 20000 व बिजली विभाग के ठेकेदार अजय ¨सह ने 20000 दिया। कसेर पंचायत की मुखिया प्रियंका देवी ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3000 रुपये की सहायता राशि दी। बिजली मिस्त्री की हत्या काफी संदेहास्पद है। कुछ लोगों ने कहा कि मिस्त्री 13 फरवरी को लगभग तीन बजे भगवानपुर से एक पानी बोतल व पान खाकर उसी दिशा में गया।

chat bot
आपका साथी