वन भूमि से हटाया गया अतिक्रमण

अधौरा। थाना क्षेत्र के सरइनार व अधौरा के बीच नावानगरी नामक स्थान पर वन भूमि से अतिक्रमण हटा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 12:02 AM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 12:02 AM (IST)
वन भूमि से हटाया गया अतिक्रमण
वन भूमि से हटाया गया अतिक्रमण

अधौरा। थाना क्षेत्र के सरइनार व अधौरा के बीच नावानगरी नामक स्थान पर वन भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। रेंजर विजयशंकर चौबे व प्रभारी सीओ भरत भूषण ¨सह की मौजूदगी में उच्च न्यायालय के आदेशानुसार अतिक्रमण हटवाया गया। इससे पूर्व बीते शनिवार को ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से अतिक्रमणकारियों को आगाह किया गया था कि वे अपना सारा सामान हटा लें नहीं तो अतिक्रमण हटाने में लगने वाले खर्च भी उन्हीं से वसूला जाएगा। बताते चले कि पिछले दो दशक से सरइनार गांव के जनजातीय समुदाय से आने वाले अगरिया जाति के लोग वनभूमि के लगभग पचास एकड़ रकबा पर अपना विधिवत खपरैल का मकान बना कर रह रहे थे। अगल बगल की खाली जमीन पर मक्के व सब्जी की खेती भी किए थे। दो दर्जन से अधिक परिवार वहां रह रहे थे जिसे रविवार को जेसीबी व ट्रैक्टर के जरिए भारी संख्या में पुलिस के सहयोग वनवासियों के आशियाने खेती बाड़ी ध्वस्त करा दिया गया। इससे पूर्व अतिक्रमण हटाने का विरोध वनवासी महिलाओं द्वारा किया गया लेकिन प्रशासन के आगे उनकी एक न चली। इस मौके पर बीडीओ प्रदीप कुमार, पुलिस निरीक्षक श्यामदेव ¨सह, वनपाल विनोद कुमार ¨सह, अंचल कर्मी, सैप के जवान महिला पुलिस व वन पुलिस के जवान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी