5224 में महज 1962 आवासों के कार्य अब तक हुए पूर्ण

डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में गुरुवार को उनके कार्यालय कक्ष में जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jan 2019 10:39 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jan 2019 10:39 PM (IST)
5224 में महज 1962 आवासों के कार्य अब तक हुए पूर्ण
5224 में महज 1962 आवासों के कार्य अब तक हुए पूर्ण

डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में गुरुवार को उनके कार्यालय कक्ष में जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में उन्होंने शौचालय निर्माण के प्रोत्साहन राशि के भुगतान के अलावा मिशन मकर संक्रांति के तहत पूर्ण करने वाले आवासों की स्थिति, सात निश्चय योजना के अंतर्गत नल जल, नाली गली योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में डीएम ने आगामी नौ जनवरी तक लंबित राशि के भुगतान का निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में यह बात सामने आई की बीडीओ के लॉग इन में लगभग 21 हजार शौचालय की प्रोत्साहन राशि के भुगतान के मामले लंबित हैं। डीएम ने इस मामले पर असंतोष जताया। उसके बाद बीडीओ को निर्देश दिया की लंबित आवेदनों का शीघ्र निपटारा किया जाए। जिले में आगामी 15 जनवरी तक मिशन मकर संक्रांति योजना के तहत 16-17, 17-18 के 5224 आवासों को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसमें अब तक 1962 आवास का ही कार्य पूर्ण हुआ है। डीएम ने आवास निर्माण के मिले लक्ष्य को पूरा करने के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। मनरेगा योजना के तहत मानव सृजित दिवस के अनुसार कार्य की भी समीक्षा की तथा पीओ को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। दाखिला खारिज सहित कई अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की। बैठक के बाद सभी अधिकारियों को निर्देश दिया की अपने क्षेत्र में जाकर समीक्षा बैठक करें। बैठक में डीडीसी केपी गुप्ता के अलावा कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी