तीन दिवसीय सेमिनार का शुभारंभ

संवाद सहयोगी, भभुआ: आनंद मार्ग प्रचारक संघ के तत्वावधान में भभुआ स्थित मदर शकुंतला पब्लिक स्कूल में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jun 2018 05:35 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jun 2018 05:35 PM (IST)
तीन दिवसीय सेमिनार का शुभारंभ
तीन दिवसीय सेमिनार का शुभारंभ

संवाद सहयोगी, भभुआ: आनंद मार्ग प्रचारक संघ के तत्वावधान में भभुआ स्थित मदर शकुंतला पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय योग साधना एवं सेमिनार ज्ञान चर्चा बाबा नाम केवलम अष्टाक्षरी सिद्ध महामंत्र कीर्तन से शुभारंभ गुरूवार को हुआ। केंद्र से आए मुख्य प्रशिक्षक आचार्य विमलानंद अवधूत ने गुरुदेव आनंदमूर्ति जी की प्रतिकृति पर माल्यार्पण कर सेमिनार आरंभ किया। प्रशिक्षक ने अपने संबोधन में कहा के मानव भक्ति एवं योग के अनुशीलन से ही जीवन के लक्ष्य की प्राप्ति कर सकता है। भक्ति एवं योग पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि योग है एकीकरण, आत्मा का परमात्मा से मिलन। इसी को योग कहा जाता है एवं भक्ति है मानव अपने संपूर्ण वृत्तियों को परम पुरुष की ओर परिचालित कर देना। 24 जून को समाप्त होने वाले इस कार्यक्रम के अन्य विषय होंगे। इष्ट एवं आदर्श, महा सद्विप्र तारकब्रह्म शिव, कृष्ण, आनंद मूर्ति तथा सद्विप्रों का नव्य मानवतावाद। इस त्रिदिवसीय ज्ञान चर्चा में बिहार के पटना, आरा, औरंगाबाद, जहानाबाद, नालंदा, सासाराम, कैमूर आदि 11 जिलों से 200 की संख्या में लोगों के साथ आनंद मार्ग प्रचारक संघ के अन्य आचार्य भी उपस्थित रहे। बिहार के प्रांतीय सचिव सेक्रेटरी आचार्य रागातीतानंद अवधूत, पटना संभागीय सचिव आचार्य चिदंबरानंद अवधूत एवं अवधूतिका आनंद तपस्वीनी आचार्या, अवधूतिका आनंद चित्प्रभा आचार्या, आचार्य पुष्पेंद्रानंदा अवधूत ने भाग लिया। इस ज्ञान चर्चा में आयोजक के रूप में विजय बहादुर, योगेंद्र, सुरेंद्र, एवं अन्य भक्तों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी