नियोजन इकाई के तीन सदस्यों पर लगा दस-दस हजार का अर्थदंड

जासं, भभुआ: शिक्षकों के प्रोन्नति से संबंधित मामले में न्यायालय जिला अपीलीय प्राधिकार ने आदेश का

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 May 2018 05:06 PM (IST) Updated:Tue, 22 May 2018 05:06 PM (IST)
नियोजन इकाई के तीन सदस्यों पर लगा दस-दस हजार का अर्थदंड
नियोजन इकाई के तीन सदस्यों पर लगा दस-दस हजार का अर्थदंड

जासं, भभुआ: शिक्षकों के प्रोन्नति से संबंधित मामले में न्यायालय जिला अपीलीय प्राधिकार ने आदेश का पालन नहीं करने पर नियोजन इकाई के तीन सदस्यों पर दस-दस हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है। इसमें नगर परिषद भभुआ के नगर सभापति, नगर के कार्यपालक पदाधिकारी एवं सदस्य जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शामिल हैं। वहीं न्यायालय ने सचिव कार्यपालक पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के वेतन पर रोक लगाने का आदेश दिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 28.1.2017 को शिक्षकों के प्रोन्नति के संबंध में आदेश पारित किया गया था। जिसका विपक्षीगण द्वारा पालन नहीं किया गया। आदेश के पालन हेतु कई बार पत्र भेजा गया। दंडात्मक कार्रवाई हेतु भी चेतावनी दी गई। उसके बावजूद आज तक आदेश का पालन नहीं किया गया। इसमें यह जानकारी मिली की प्रखंड शिक्षकों की प्रोन्नति के मामले में प्रखंड प्रमुख एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भभुआ आदेश पालन में बाधा पहुंचा रहें हैं। बीडीओ भभुआ अभी ट्रे¨नग में है एवं समय की मांग किए हैं। इस मामले में न्यायालय अपीलीय प्राधिकार ने निर्देश दिया है कि बीडीओ भभुआ के योगदान करने के उपरांत ही आदेश का पालन कर प्राधिकार को सूचित करेंगे अन्यथा अगली तिथि को अर्थदंड की कार्रवाई करने की बात कही गई है।

chat bot
आपका साथी