डीएम के आदेश के चार घंटे बाद हुआ पोस्टमार्टम

जासं भभुआ: वरीय पदाधिकारियों के संवेदनशील होने के बाद सहायक कर्मियों की लापरवाही

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 05:31 PM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 05:31 PM (IST)
डीएम के आदेश के चार घंटे बाद हुआ पोस्टमार्टम
डीएम के आदेश के चार घंटे बाद हुआ पोस्टमार्टम

जासं भभुआ: वरीय पदाधिकारियों के संवेदनशील होने के बाद सहायक कर्मियों की लापरवाही से सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने आए साथ के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ ऐसा ही मामला गुरूवार की रात सदर अस्पताल में देखने को उस समय मिला जब हरियाणा के एक ट्रक चालक के शव का पोस्टमार्टम जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के आदेश के चार घंटे बाद हुआ। हालांकि अस्पताल के चिकित्सक व पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों ने काफी प्रयास किया। मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा प्रदेश के पानीपत जिले के गांधी कालोनी के भवन संख्या 205 निवासी हरि¨बद ¨सह के पुत्र कुलदीप ¨सह की ट्रक चलाने के दौरान दुर्गावती थाना क्षेत्र में ह्रदयगति रूकने से हुई मृत्यु के बाद साथ के लोगों ने परिजनों को घटना की सूचना देते हुए पुलिस के सहयोग से शव को पोस्टमार्टम कराने रात में लगभग नौ बजे सदर अस्पताल पहुंचे। इसके बाद पोस्टमार्टम सहायक जितेंद्र कुमार की तलाश शुरू हुई। ड्यूटीरत चिकित्सक सह प्रभारी उपाधीक्षक डॉ सिद्धार्थ राज ¨सह ने दर्जनों बार दूरभाष से संपर्क करने का प्रयास किया। लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद उन्होंने पुलिस के साथ अस्पताल के स्टाफ को घर भेजकर बुलाने का प्रयास किया। लेकिन घर के लोगों ने कर्मी के घर न होने की बात कही। इसके बाद शहर से बाहर रहने वाले दूसरे पोस्टमार्टम सहायक कुंवर को उसके घर से बुलाने व शव का लगभग डेढ़ बजे पोस्टमार्टम होने के बाद हरियाणा के लोग शव के साथ गंतव्य को रवाना हो पाए। विडंबना यह है कि पोस्टमार्टम सहायकों के कभी पोस्टमार्टम के लिए मृतक के परिजनों से पैसा मांगने कभी समय से उपलब्ध न होने की आए दिन शिकायत मिलने के बाद भी अस्पताल प्रशासन इस मुद्दे के प्रति संवेदनशील नहीं दिखाई दे रहा है। ज्ञात रहे कि सदर अस्पताल में सूर्यास्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव के आने पर जिला प्रशासन से अनुमति लेने का प्रावधान है।

chat bot
आपका साथी