नवरात्र में पूजा के लिए सामग्री जुटाने में श्रद्धालु परेशान

कैमूर। चैत्र नवरात्र का समय चल रहा है। लोग घरों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने में जुटे हैं। लेकिन अब श्रद्धालुओं को माता पूजने के लिए सामग्री जुटाने में परेशानी हो रही है। लॉकडाउन के चलते बाजार में कोई दुकान नहीं खुल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Mar 2020 03:02 PM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2020 03:02 PM (IST)
नवरात्र में पूजा के लिए सामग्री जुटाने में श्रद्धालु परेशान
नवरात्र में पूजा के लिए सामग्री जुटाने में श्रद्धालु परेशान

कैमूर। चैत्र नवरात्र का समय चल रहा है। लोग घरों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने में जुटे हैं। लेकिन अब श्रद्धालुओं को माता पूजने के लिए सामग्री जुटाने में परेशानी हो रही है। लॉकडाउन के चलते बाजार में कोई दुकान नहीं खुल रही है। ऐसे में श्रद्धालु आगामी एक अप्रैल को होने वाली माता की पूजा में साड़ी, चुनरी, गमछा व कलश आदि को लेकर काफी चितित हैं। कुछ लोग अपने सगे-संबंधियों से बाजार में कपड़ा की दुकान खुलने के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं कि दुकान खुली है या बंद। लेकिन हर जगह से एक ही जवाब मिल रहा है कि कहीं कोई दुकान नहीं खुली है। सिर्फ किराना व दवा की दुकानों के खुलने की जानकारी मिल रही है। ऐसे में श्रद्धालु सामग्रियों की खरीदारी नहीं कर पा रहे। सिर्फ कलश मिलने की उम्मीद है, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में कुम्हार घरों में अकेले बैठ कर कलश बना रहे हैं। जहां से गांव सहित आसपास के गांव के लोग पहुंच कर कलश खरीद ले रहे हैं। इधर भभुआ नगर के एक-दो किराना दुकानदार गांव से कलश लेकर बेच रहे हैं। जिनकी कीमत 30 और 40 रुपये है। वहीं दीया 70 रुपये सैकड़ा के हिसाब से बेच रहे हैं। लेकिन लॉकडाउन के चलते दुकानों पर कोई ग्राहक नहीं पहुंच रहा। बता दें कि चैत नवरात्र में अष्टमी के दिन जिले के सभी घरों में माता की पूजा होती है। मंदिरों में भी अष्टमी की रात में निशा पूजा होती है। इस पूजा में सभी सामग्री नई होनी चाहिए। पूरी रात माता की पूजा श्रद्धालु करते हैं। घरों में महिलाएं पूरी रात जग कर माता की पूजा करती है। इसमें नई फसल गेहूं व चना का प्रसाद भी चढ़ता है। गेहूं व चना तो बाजार में मिल जा रहा है। लेकिन साड़ी व चुनरी आदि नहीं मिल रहा। इससे लोग चितित हैं।

chat bot
आपका साथी