जिले के 22 आंगनबाड़ी केंद्रों का बॉल पेंटिग के लिए हुआ चयन

आंगनबाड़ी केंद्रों पर पेंटिग के लिए भेजी गई राशि जासं भभुआ जिले के 22 आंगनबाड़ी केंद्रों का चयन बाला पेंटिग के लिए विभाग द्वारा किया गया है। चयनित आंगनबाड़ी केंद्रों में पेंटिग कराए जाने के लिए राशि भी जारी कर दी गई। इस संबंध में आइसीडीएस की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Mar 2020 05:00 PM (IST) Updated:Fri, 20 Mar 2020 05:00 PM (IST)
जिले के 22 आंगनबाड़ी केंद्रों का बॉल पेंटिग के लिए हुआ चयन
जिले के 22 आंगनबाड़ी केंद्रों का बॉल पेंटिग के लिए हुआ चयन

जिले के 22 आंगनबाड़ी केंद्रों का चयन बॉल पेंटिग के लिए विभाग द्वारा किया गया है। चयनित आंगनबाड़ी केंद्रों में पेंटिग कराए जाने के लिए राशि भी जारी कर दी गई। इस संबंध में आइसीडीएस की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रश्मि कुमारी ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों को बॉल पेंटिग के माध्यम से पठन-पाठन कराया जाएगा। इसमें विभिन्न तरह के चित्रों के माध्यम पठन-पाठन के लिए उन्हें प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पेंटिग को लेकर प्रत्येक चयनित केंद्र पर दो हजार रुपए की राशि भी भेजी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि नुआंव प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या दो अकोल्ही व कोटा का चयन किया गया है। जबकि भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत टोडी व मरची, भभुआ प्रखंड में दतियांव भाग 1 व भाग 2, रामपुर प्रखंड में पसाई व कुड़ारी, चांद प्रखंड में दुल्हीं व भरारी कला, चैनपुर प्रखंड में करवेदियां व नरसिंहपुर, रामगढ़ में नरहन जमुरना व रामगढ़, दुर्गावती में बिछियां व खजुरा तीन, कुदरा में नाथोपुर व गंगवालिया एक, अधौरा में जमुनीनार एक व दारिहरा, मोहनियां में मोहनियां भाग 2 व अंवारी एक आंगनबाड़ी केंद्रों का चयन किया गया है। इन सभ आंगनबाड़ी केंद्रों पर बॉल पेंटिग कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी