कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बढ़ेगा प्लेटफॉर्म टिकट का मूल्य

प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ रोकने को रेल प्रशासन ने उठाया कदम संवाद सहयोगी मोहनियां कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर विभाग गंभीर है। इसको लेकर नित नए नए आदेश पारित हो रहे हैं। यात्रियों के साथ परिजनों की भीड़ रोकने के लिए रेल प्रशासन ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Mar 2020 04:29 PM (IST) Updated:Wed, 18 Mar 2020 04:29 PM (IST)
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बढ़ेगा प्लेटफॉर्म टिकट का मूल्य
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बढ़ेगा प्लेटफॉर्म टिकट का मूल्य

कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर विभाग गंभीर है। इसको लेकर नित नए नए आदेश पारित हो रहे हैं। यात्रियों के साथ परिजनों की भीड़ रोकने के लिए रेल प्रशासन ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड पर अवस्थित भभुआ रोड स्टेशन के प्लेटफॉर्म टिकट की दर में पांच गुना वृद्धि करने का निर्णय लिया है। वैसे तो बुधवार को दस रुपये में ही उक्त स्टेशन से प्लेटफॉर्म टिकट मिला। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर ऐसा होता है तो रेलवे के राजस्व में वृद्धि की जगह ह्रास ही होगा। पांच गुना मंहगे दाम पर बहुत कम लोग ही प्लेटफॉर्म टिकट खरीद पाएंगे। भभुआ रोड स्टेशन से प्रतिदिन 32 जोड़ी ट्रेनें गुजरती हैं। स्टेशन से प्रतिदिन हजारों यात्रियों का आवागमन होता है। लंबी दूरी की यात्रा करने वालों के साथ कम से कम दो तीन लोग प्लेटफॉर्म पर जाते हैं। ऐसे में अगर प्लेटफॉर्म टिकट का दाम बढ़ता है तो यात्रियों के साथ प्लेटफॉर्म पर जाने वालों की संख्या घटेगी। यात्री भी चाहेंगे कि वे अकेले ही ट्रेन पकड़ने के लिए चले जाएं। जिससे स्वजनों की जेब ढीली न हो। प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़ाने के निर्णय से यात्रियों में मायूसी है। मोहनियां के अशोक गुप्ता, प्रत्युष आशीष, निशिकांत चौबे, विनय चौधरी आदि ने कहा कि प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत में पांच गुना वृद्धि करने का निर्णय न्याय संगत नहीं है। लंबी दूरी की यात्रा करने वालों के पास सामान अधिक रहता है। सभी प्लेटफॉर्मों पर सीढ़ी से जाना है। ऐसे में अपने लोगों का साथ होना जरूरी होता है। मूल्य वृद्धि से यात्रियों को काफी परेशानी होगी। इस संबंध में जब भभुआ रोड स्टेशन के प्रबंधक संजय पासवान एवं मुख्य बुकिग सुपरवाइजर बेनी प्रसाद मीणा से जब प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत में बढ़ोतरी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई आधिकारिक सूचना उन्हें प्राप्त नहीं हुई है। बुधवार को पूरे दिन दस रुपये में ही प्लेटफॉर्म टिकट बिका।क्या कहते हैं डीआरएम-

इस संबंध में जब मुगलसराय के मंडल रेल प्रबंधक पंकज सक्सेना से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर प्लेटफॉर्मो पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत कम होने के कारण यात्रियों के साथ कई लोग प्लेटफॉर्म पर पहुंच जाते हैं। जिससे वहां काफी भीड़ हो जाती है। इसको नियंत्रित करने के लिए रेल प्रशासन कुछ चुनिदा स्टेशनों के प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत दस रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए करने का निर्णय लिया है। जिसमें भभुआ रोड स्टेशन भी शामिल है। जल्द ही यह निर्णय प्रभावी हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी