मानव श्रृंखला में कुदरा के निजी विद्यालय के छात्र भी लेंगे हिस्सा

बीडीओ ने मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर की बैठक संवाद सूत्र कुदरा जल जीवन हरियाली व अन्य मुद्दों को लेकर 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला में कुदरा प्रखंड में निजी विद्या

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jan 2020 06:04 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jan 2020 06:04 PM (IST)
मानव श्रृंखला में कुदरा के निजी विद्यालय के छात्र भी लेंगे हिस्सा
मानव श्रृंखला में कुदरा के निजी विद्यालय के छात्र भी लेंगे हिस्सा

जल जीवन हरियाली व अन्य मुद्दों को लेकर 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला में कुदरा प्रखंड में निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों की भरपूर हिस्सेदारी रहेगी। उधर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के मुखिया तथा वार्ड सदस्य गण ने मानव श्रृंखला की सफलता के लिए प्रशासन को आश्वस्त किया है। मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने इस सिलसिले में उनके साथ अलग-अलग बैठकें कीं। बीडीओ ने अपने कार्यालय कक्ष में निजी विद्यालयों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में उनसे मानव श्रृंखला में पूर्ण भागीदारी की अपील की। बैठक में सरस्वती शिशु मंदिर कुदरा के प्रधानाध्यापक रंजय कुमार श्रीवास्तव, बाल प्रतियोगिता निकेतन सकरी के प्रधानाध्यापक श्यामसुंदर मिश्रा, विनोद कुमार सिंह, प्राणेश कुमार आदि सहित विभिन्न निजी विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान इस बात पर भी चर्चा हुई कि किस विद्यालय के विद्यार्थी मानव श्रृंखला में किस स्थान पर भाग लेंगे। प्रखंड कृषि कार्यालय के सभागार में मुखिया व वार्ड सदस्यों के साथ बैठक में प्रखंड के नोडल पदाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी विनोद आनंद के नेतृत्व में प्रखंड के कई विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया, जिनमें बीपीआरओ रंजीत कुमार, मनरेगा पीओ धर्मेंद्र कुमार सिंह व अन्य लोग शामिल थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि बैठक में मुखिया व वार्ड सदस्यों से मानव श्रृंखला के निर्माण में सक्रिय भागीदारी करते हुए इसे सफल बनाने की अपील की गई, जिसको लेकर उन लोगों ने अपनी प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि मानव श्रृंखला को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। समाज के सभी वर्गों में इसको लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी