नहर पुल की रेलिंग टूटी, हादसे की आशंका

संसू रामपुर स्थानीय प्रखंड के बेलांव बाजार स्थित सोन उच्च स्तरीय नहर पुल की सुरक्षा दीवार कई वर्षो से टूटी हुई है। जो शेष बची है उसमें भी कई जगह दरारें दिख रही है। इसके चलते किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। जबकि बाजा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 04:17 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 04:17 PM (IST)
नहर पुल की रेलिंग टूटी, हादसे की आशंका
नहर पुल की रेलिंग टूटी, हादसे की आशंका

पेज दो-

फोटो नंबर- 07

संसू, रामपुर: स्थानीय प्रखंड के बेलांव बाजार स्थित सोन उच्च स्तरीय नहर पुल की रेलिंग कई वर्षो से टूटी हुई है। जो शेष बची है उसमें भी कई जगह दरारें दिख रही है।  इसके चलते किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। जबकि बाजार के दुकानदार व ग्रामीणों ने सिचाई विभाग के अधिकारी के पास कई बार  शिकायत की। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जबकि इस पुल से प्रतिदिन काफी संख्या में बडे़ छोटे वाहन गुजरते रहते हैं। इसलिए पुल पर वाहनों की सुरक्षा के लिए दोनों तरफ दीवार बनाई गई थी। लेकिन पुल पुराना होने के कारण उसकी दीवार अब पूरी तरह से टूट गई है। अब हालत यह है कि रात के अंधेरे में दिखाई नहीं देने से कई बार छोटे वाहन चालक नहर में गिरते-गिरते बचे हैं। सबसे अधिक खतरा दोपहिया वाहन वालों को है। सुरक्षा दीवार टूटने के कारण पैदल चलने वाले लोग बड़ा वाहन आने पर बचने के लिए सड़क के किनारे चले जाते हैं। ऐसे में पुल पर से गुजरने के दौरान राहगीरों के नहर में गिरने का खतरा हमेशा बना रहता है। जबकि इस पुल से प्रतिदिन किसी न किसी अधिकारी की गाड़ी आती-जाती है। लेकिन किसी भी अधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं गया। बरसात के मौसम में पुल पर पानी चलने लगता है। इससे आवागमन भी ठप हो जाता है। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने पुल की सुरक्षा दीवार निर्माण कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी