सरैयां गांव से 30 बोतल शराब बरामद, दो धंधेबाज फरार

पहाड़ी की तरफ दौड़ाने के बावजूद झाड़ी का फायदा उठा कर भाग गए धंधेबाज संवाद सूत्र रामपुर प्रखंड के बेलांव थाना क्षेत्र अंतर्गत सरैयां गांव से सोमवार की सुबह बेलांव थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Dec 2019 05:11 PM (IST) Updated:Mon, 02 Dec 2019 05:11 PM (IST)
सरैयां गांव से 30 बोतल शराब बरामद, दो धंधेबाज फरार
सरैयां गांव से 30 बोतल शराब बरामद, दो धंधेबाज फरार

बेलांव थाना क्षेत्र अंतर्गत सरैयां गांव से सोमवार की सुबह बेलांव थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 180 एमएल की 30 बोतल शराब बरामद की। थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सरैयां गांव के दक्षिण बांसवाड़ी के पास सरदार नोनिया ग्राम बेलांव व संजय कहार गांव सरैया टोला प्लास्टिक के सफेद बोरा में रखी शराब को आपस में आदान-प्रदान कर रहे थे। तभी बेलांव थानाध्यक्ष व एएसआइ संजय कुमार यादव सैप जवानों के साथ सरैया गांव के दक्षिण दिशा में बांसवाड़ी के पास छापेमारी के लिए पहुंचे। पुलिस वाहन को देख दोनों धंधेबाज प्लास्टिक का बोरा फेंक कर नहर में प्रवेश करते हुए पहाड़ी की तरफ भाग गए। पुलिस ने कुछ दूरी तक दौड़ाया, लेकिन काफी झाड़ी होने के बाद उक्त दोनों धंधेबाज पहाड़ की तरफ भागने में सफल रहे। जबकि पुलिस बोरे में रखी तीस बोतल शराब को बरामद कर ली। इस मामले में चिह्नित दोनों धंधेबाजों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों धंधेबाजों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

chat bot
आपका साथी