अतिक्रमण के खिलाफ गरजा बुलडोजर

हाईकोर्ट के निर्देश के आलोक में शनिवार को सीओ मोहनियां राकेश कुमार ने सालों से अवैध कब्जा को बलपूर्वक हटवाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Jul 2017 03:08 AM (IST) Updated:Sun, 09 Jul 2017 03:08 AM (IST)
अतिक्रमण के खिलाफ गरजा बुलडोजर
अतिक्रमण के खिलाफ गरजा बुलडोजर

कैमूर। हाईकोर्ट के निर्देश के आलोक में शनिवार को सीओ मोहनियां राकेश कुमार ने सालों से अवैध कब्जा को बलपूर्वक हटवाया। सीओ ने बताया कि कुछ साल पहले मोहनियां के डडवा निवासी अनिल शर्मा बनाम बिहार सरकार का मुकदमा हाईकोर्ट में दायर किया था, जिसमें यह बताया गया था कि गढ़वा रोड में मसूल्लाह अंसारी द्वारा अतिक्रमण किया गया है। जिससे आम लोगों को परेशानी होती है।

हाईकोर्ट के निर्देश पर सीओ राकेश कुमार और पुलिस बस शनिवार को जेसीबी मशीन लेकर अतिक्रमण वाले स्थल पर पहुंचे और कब्जा हटवाया। अतिक्रमण और अवैध कब्जा के खिलाफ मोहनियां प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है।

इसके बाद सीओ सीधे बस स्टैंड चांदनी चौक के तरफ रुख किए। सर्विस सड़क पर खड़ी मोहनियां से दुर्गावती जाने वाली बसों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। साथ ही सर्विस सड़क पर जगह जगह खड़े छोटे बड़े वाहनों के पहले से पुलिस ने हवा निकाल चेतावनी दी। इस कार्रवाई में सीओ के अलावा मोहनियां थाना अध्यक्ष मनोज कुमार भी साथ रहे। सीओ ने बताया कि किसी भी कीमत पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जरूरत पड़ा तो अतिक्रमणकारियों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन संयुक्त रूप से कानूनी कार्रवाई भी करेगा।

chat bot
आपका साथी