हत्या करने घर में घुसे अपराधी को ग्रामीणों ने पीटकर मार डाला

थाना क्षेत्र के मनिहारी गांव में रविवार की रात कथित अपराधियों द्वारा घर में घुस कर हत्या करने की योजना को ग्रामीणों ने विफल कर दिया। जिसमें ग्रामीणों की पिटाई से एक अपराधी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। जबकि ग्रामीणों के चंगुल से दो लोग बचकर भाग निकले।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jan 2019 09:00 AM (IST) Updated:Tue, 08 Jan 2019 09:00 AM (IST)
हत्या करने घर में घुसे अपराधी को ग्रामीणों ने पीटकर मार डाला
हत्या करने घर में घुसे अपराधी को ग्रामीणों ने पीटकर मार डाला

थाना क्षेत्र के मनिहारी गांव में रविवार की रात कथित अपराधियों द्वारा घर में घुस कर हत्या करने की योजना को ग्रामीणों ने विफल कर दिया। जिसमें ग्रामीणों की पिटाई से एक अपराधी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। जबकि ग्रामीणों के चंगुल से दो लोग बचकर भाग निकले।

इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने सोमवार की सुबह मनिहारी गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया। वहीं मौके से एक 315 बोर का कट्टा, एक खोखा, एक मोबाइल व एक गड़ासा बरामद किया। मृतक की पहचान जिले के चांद थाना क्षेत्र के बहेरियां गांव निवासी लाला ¨बद के 50 वर्षीय पुत्र राम प्यारे ¨बद के रूप में की गई। जबकि घायल चैनपुर थाना क्षेत्र के मदरा गांव निवासी मुखराम ¨बद का पुत्र लक्ष्मण ¨बद बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, मनिहारी गांव के गोरख राम गांव के पूरब मड़ईनुमा मकान में रहते हैं। रविवार की रात गोरख राम, उनकी पत्नी राजमती देवी, उनका पुत्र गो¨वद कुमार व उनकी पुत्री रीता कुमारी सोई थी। इसी दौरान चार अज्ञात लोग घर में घुस गए। चारों लोग परिजनों के साथ मारपीट करने लगे व उनसे गोरख राम के बारे में पूछा। परिजनों ने इस पर उनकी पहचान पूछी। अपने बारे में पता लगाते सुन गोरख राम भागने लगा। तभी लक्ष्मण ¨बद ने गोली चला दी, लेकिन वहां बगल में बंधी गाय ने ¨सग से लक्ष्मण ¨बद के हाथ पर मार दिया। जिससे गोली कहीं और चल गई। गोरख के भागने के दौरान हल्ला करने से ग्रामीणों के आने की आहट से अपराधी भागने लगे। जिसमें से ग्रामीणों ने दो को सामुदायिक भवन के पास पकड़ लिया और लाठी डंडे से बुरी तरह पीट दिया। जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सुबह चौकीदार कवींद्र पासवान व अन्य ग्रामीणों के पहुंचने पर दोनों की पहचान हुई। मामले में गोरख राम के बयान पर चार अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं दूसरी तरफ चौकीदार ने अज्ञात लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। फरार दो अज्ञात लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। इस घटना में गोरख राम की पत्नी राजमति देवी, पुत्र गो¨वद कुमार व पुत्री रीता कुमारी भी घायल हो गई। जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया गया।

chat bot
आपका साथी