एक माह के अंदर योजनाओं के कार्य को कराएं पूरा : बीडीओ

प्रखंड के बहुद्देशीय भवन में सभी कर्मियों के साथ मंगलवार को समीक्षा बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ अरविद कुमार सिंह ने की। बैठक के दौरान बीडीओ ने पंचायत सचिवों से कहा कि दो अक्टूबर को होने वाली आमसभा को अपने-अपने पंचायत में जरूर कराएं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Oct 2019 05:50 PM (IST) Updated:Tue, 01 Oct 2019 05:50 PM (IST)
एक माह के अंदर योजनाओं के 
कार्य को कराएं पूरा : बीडीओ
एक माह के अंदर योजनाओं के कार्य को कराएं पूरा : बीडीओ

प्रखंड के बहुद्देशीय भवन में सभी कर्मियों के साथ मंगलवार को समीक्षा बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ अरविद कुमार सिंह ने की। बैठक के दौरान बीडीओ ने पंचायत सचिवों से कहा कि दो अक्टूबर को होने वाली आमसभा को अपने-अपने पंचायत में जरूर कराएं। मौके पर प्रतिनियुक्त नोडल, विकास मित्र, आवास सहायक, रोजगार सेवक सहित सभी प्रतनिधियों को मौजूद रहने को कहा। उन्होंने कहा कि सरकार के इस प्लास्टिक मुक्त देश बनाने में आपलोगों की सहभागिता जरूरी है। साथ ही यह शपथ लेना है कि हम प्लास्टिक का प्रयोग नही करेंगे। इसके साथ ही बीडीओ ने बैठक के दौरान सभी पंचायत सचिवों को सख्त निर्देश दिया कि चल रही योजनाओं को एक माह के अंदर पूरा करें। साथ ही उपलब्ध आवंटन से प्रत्येक वार्ड में योजना का कार्य चार दिन के अंदर प्रारंभ करें। इस मौके पर सीओ भरत भूषण सिंह, प्रखंड समन्यवक रविशंकर विहारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूर्यकांत प्रसाद, प्रखंड सांख्यिकी ज्वाला राम, प्रधान लिपिक शारदा प्रसाद, किसान सलाहकार संतोष कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, पंचायत सचिव यमुना राम,  विद्या सागर सिंह, बीआरपी अनिरुद्ध तिवारी सहित दर्जनों कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी