अधौरा के बैंक फिर हुए कैशलेश

गुरुवार को एक बार फिर प्रखंड में स्थित दोनों बैंक कैशलेश हो गए। इससे लोगों को पैसे का भुगतान नहीं हुआ और वे निराश होकर लौट गए। जबकि बुधवार को दोनों बैंकों ने ग्राहकों के बीच पैसे का भुगतान किया था।

By Edited By: Publish:Fri, 09 Dec 2016 03:08 AM (IST) Updated:Fri, 09 Dec 2016 03:08 AM (IST)
अधौरा के बैंक फिर हुए कैशलेश

कैमूर। गुरुवार को एक बार फिर प्रखंड में स्थित दोनों बैंक कैशलेश हो गए। इससे लोगों को पैसे का भुगतान नहीं हुआ और वे निराश होकर लौट गए। जबकि बुधवार को दोनों बैंकों ने ग्राहकों के बीच पैसे का भुगतान किया था। अधौरा के लोगों की हालत काफी खराब है। यह प्रखंड पहाड़ी इलाका है, यहां के लोगों को कई तरह की परेशानियां होती है। नोटबंदी से इनकी परेशानी और बढ़ गई है। यहां का व्यवसाय भी काफी प्रभावित है। व्यवसायी दिल मोहम्मद ने बताया कि नोटबंदी के बाद बिक्री काफी प्रभावित है। चूंकि यहां के व्यवसायी सामान या तो उत्तर प्रदेश से लाते हैं या फिर भभुआ जिला मुख्यालय से। लेकिन नोटबंदी के कारण एक मुस्त पैसा नहीं हो रहा है कि यहां के व्यवसायी सामान ला सके। दो हजार या चार हजार रुपए में क्या-क्या सामान लाया जाय इसको ले अधौरा के व्यवसायी काफी ¨चतित है। एमबीजीबी के कर्मी प्रशांत पटेल ने बताया कि कैश नहीं आया है। कैश आने पर भुगतान का कार्य शुरू हो जाएगा। पीएनबी के कर्मी मनीष कुमार ने बताया कि बुधवार को ही दो बजे के बाद कैश खत्म हो गया।

chat bot
आपका साथी