स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा जीबी कॉलेज में शांतिपूर्ण माहौल में शुरू

स्थानीय ग्राम भारती महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा बुधवार को शांतिपूर्ण वातावरण में शुरू हो गई। 16 जनवरी से दो फरवरी तक होने वाली बीए पार्ट वन की परीक्षा के सफल संचालन के लिए महाविद्यालय प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 10:54 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 10:54 PM (IST)
स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा जीबी कॉलेज में शांतिपूर्ण माहौल में शुरू
स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा जीबी कॉलेज में शांतिपूर्ण माहौल में शुरू

स्थानीय ग्राम भारती महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा बुधवार को शांतिपूर्ण वातावरण में शुरू हो गई। 16 जनवरी से दो फरवरी तक होने वाली बीए पार्ट वन की परीक्षा के सफल संचालन के लिए महाविद्यालय प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है। वीर कुंवर ¨सह विश्वविद्यालय आरा द्वारा संचालित इस परीक्षा केंद्र पर जगदेव मेमोरियल कॉलेज कुदरा व ग्राम भारती बालिका विद्यापीठ रामगढ़ के 200 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य डा. राधेश्याम ¨सह ने बताया कि पहली पाली में विज्ञान व वाणिज्य तथा दूसरी पाली में आ‌र्ट्स की परीक्षा हुई। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की गरिमा के अनुरुप परीक्षा सख्ती से ली जा रही है। नकल पर पूरी तरह नकेल कसने के फरमान का पालन किया जा रहा है। कक्ष नियंत्रकों को निर्देश दिया गया है कि नकल करनेवालों पर कोई रहम नहीं। ऐसे परीक्षार्थियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। परीक्षा केन्द्र के इर्द गिर्द निषेधाज्ञा लागू की गई है। इस सख्ती का असर भी यहां दिखा। शांतिपूर्ण माहौल में छात्र छात्राएं परीक्षा दे रहे थे। प्राचार्य लगातार हर कमरे की मॉनीट¨रग करते रहे। प्रो.आलोक कुमार ¨सह पूरी मुस्तैदी से निगरानी करते देखे गए। परीक्षार्थियों ने परीक्षा देने के बाद बताया कि प्रश्न आसान थे। उत्तर देने में बहुत कठिनाई नहीं हुई।

chat bot
आपका साथी