मोहनियां में आन-बान-शान से लहराया तिरंगा

कैमूर। 71वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को अनुमंडल के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Aug 2017 03:03 AM (IST) Updated:Thu, 17 Aug 2017 03:03 AM (IST)
मोहनियां में आन-बान-शान से लहराया तिरंगा
मोहनियां में आन-बान-शान से लहराया तिरंगा

कैमूर। 71वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को अनुमंडल के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों पर देश के आन-बान और शान का राष्ट्रीय ध्वज हर्ष और उल्लास के साथ फहराया गया। सुबह से ही सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के बच्चे पोषित क्षेत्रों में प्रभात फेरी निकाल कर कदम से कदम मिलाते हुए भारत माता की जय जयकार करते रहे। बच्चों के जयकारों से पूरा वातावरण गूंजता रहा। इस दौरान सरकारी एवं गैरसरकारी शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम मची रही। अनुमंडल मुख्यालय में सर्वप्रथम अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम शिवकुमार राउत ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। एसडीपीओ आवास पर एसडीपीओ सुरेश राम, प्रखंड कार्यालय पर प्रखंड प्रमुख, नगर पंचायत कार्यालय पर नगर पंचायत अध्यक्ष राज कुमार प्रसाद, महाराणा प्रताप कॉलेज पर प्राचार्य अनिल ¨सह, प्रधानाध्यापक गोपाल ¨सह थाना परिसर में थाना अध्यक्ष मनोज कुमार, अनुमंडलीय अस्पताल में उपाधीक्षक डॉक्टर अशोक कुमार, कन्या प्राथमिक विद्यालय आवारी में प्रधानाध्यापिका सुमन ¨सह, कृष्णा सेंट्रल स्कूल में निदेशक आलोक ¨सह, बीके पब्लिक पर स्कूल के निदेशक आनंद¨सह, डीएवी स्कूल रतवार पर प्राचार्य ए के बक्शी ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए झंडोत्तोलन किया। इस दौरान स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी सरकारी एवं गैरसरकारी शिक्षण संस्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। वही नगर क्षेत्र पूरे दिन देश भक्ति गीतों से वातावरण सराबोर होता रहा।

डीएवी पब्लिक स्कूल पावरग्रिड पुसौली में मे ग्रिड के महा प्रबंधक उदय प्रकाश ने झंडोत्तोलन किया। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य एसपी यादव ने की।

chat bot
आपका साथी