कीटनाशक दवा व खाद विक्रेताओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण

जिला कृषि प्रोद्यौगिकी अभिकरण कैमूर के तत्वावधान में जिले के कीटनाशक दवा व खाद विक्रेताओं को प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित कर कृषि शिक्षा के बारे में जानकारी दी जा रही है। ताकि वे किसानों को फसल के अनुरूप कीटनाशक दवा व खाद के उपयोग करने के बारे में जानकारी दे सकें।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 10:13 PM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 10:13 PM (IST)
कीटनाशक दवा व खाद विक्रेताओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण
कीटनाशक दवा व खाद विक्रेताओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण

जिला कृषि प्रोद्यौगिकी अभिकरण कैमूर के तत्वावधान में जिले के कीटनाशक दवा व खाद विक्रेताओं को प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित कर कृषि शिक्षा के बारे में जानकारी दी जा रही है। ताकि वे किसानों को फसल के अनुरूप कीटनाशक दवा व खाद के उपयोग करने के बारे में जानकारी दे सकें। जिससे किसान दवा व खाद का उपयोग कर फसल का उत्पादन बेहतर प्राप्त कर सकें और उपजाऊ मिट्टी की सेहत भी नहीं खराब हो। इस संबंध में जानकारी देते हुए आत्मा के निदेशक श्याम बिहारी ¨सह ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार जिले के वैसे लाइसेंसधारी विक्रेताओं को प्रशिक्षण के लिए चुना गया है जो प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत किसानों को बेहतर जानकारी देंगे। आत्मा निदेशक ने बताया कि इसके लिए प्रथम चरण में जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों से 40 दुकानों का चयन किया गया है। इस बैच का प्रशिक्षण संपन्न होने के बाद अन्य दुकानदारों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण कार्यशाला सभी लाइसेंसधारी दुकानदारों को दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित दुकानदारों को कृषि विज्ञान केंद्र अधौरा के कृषि वैज्ञानिक अमित कुमार द्वारा फसलों के विषय में जानकारी दी जा रही है। वहीं फैसीलेटर के रूप में राम रतन ¨सह को रखा गया है। कार्यशाला में विजय शंकर ¨सह, प्रवेंद्र मिश्रा, भानू शंकर कुमार, प्रमोद कुमार ¨सह, धर्मेंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार सहित अन्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी