कैमूर में 39 पशु बरामद, ट्रक जब्त

चैनपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों पशु तस्करी चरम सीमा पर है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 11:35 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 11:35 PM (IST)
कैमूर में 39 पशु बरामद, ट्रक जब्त
कैमूर में 39 पशु बरामद, ट्रक जब्त

कैमूर। चैनपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों पशु तस्करी चरम सीमा पर है। मंगलवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए दुर्गावती की तरफ जा रहे पशु लदे ट्रक को पकड़ा गया। जब ट्रक को रोक कर जांच पड़ताल शुरू की गई तो उक्त ट्रक का चालक मौके पर से भाग निकला। वहीं ट्रक के खलासी को पुलिस ने पकड़ लिया। उक्त ट्रक से 22 गाय सहित कुल 39 मवेशी बरामद हुए हैं। इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह चैनपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने बताया कि मंगलवार की रात सूचना मिली कि एक ट्रक पर पशु लादकर तस्करी के लिए ले जाए जा रहे हैं। जिस पर एएसआइ प्यारे अहमद को मौके पर भेजते हुए यह निर्देशित किया गया था कि अगर पशुओं के वैध कागजात उपलब्ध होंगे तो उन्हें छोड़ दिया जाए। अन्यथा थाने पर ले आएं। जब उनके द्वारा छापेमारी की गई और पशुओं से लदा ट्रक को रुकवाकर लदे पशुओं से संबंधित कागजात मांगे गए तो मौके पर से चालक फरार हो गया। जबकि ट्रक के खलासी को भागते हुए पुलिस बल के द्वारा पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान उक्त खलासी के द्वारा अपना नाम तन्नु खान पिता हसीब खान ग्राम हम्जापुर, थाना आमस, जिला गया बताया गया। जांच के दौरान उसके जेब से 34 हजार 500 रुपए नगद बरामद किया गया। ट्रक पर लदे 39 मवेशियों से संबंधित जानकारी ली गई तो कोई भी संतोषजनक जानकारी नहीं दी गई ना ही कागजात दिखाए गए। जिसके बाद खलासी को गिरफ्तार करते हुए चैनपुर थाना लाया गया एवं ट्रक को जब्त कर लिया गया। वाहन पर लदे सभी 39 मवेशियों को नुआंव में संचालित पशु मेला में जिम्मेनामा में पर दे दिया गया है। प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि अवैध पशु तस्करी के ऊपर इनके द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। गिरफ्तार खलासी को मेडिकल जांच कराने के बाद बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी