33 केवीए के पॉवर सब स्टेशन से सरगहां चौरासी को बिजली सप्लाई शुरू

रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी इलाके के किसान बिजली के मायने में अब आत्म निर्भर हो गए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Dec 2017 02:59 AM (IST) Updated:Tue, 12 Dec 2017 02:59 AM (IST)
33 केवीए के पॉवर सब स्टेशन से सरगहां चौरासी को बिजली सप्लाई शुरू
33 केवीए के पॉवर सब स्टेशन से सरगहां चौरासी को बिजली सप्लाई शुरू

कैमूर। रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी इलाके के किसान बिजली के मायने में अब आत्म निर्भर हो गए हैं। सोमवार को कलानी में बने 33 केवीए के पॉवर सब स्टेशन का भाजपा के विधायक अशोक कुमार ¨सह द्वारा स्वीच आन कर उद्घाटन किया गया। हजारों की संख्या में उपस्थित सरगहां व चौरासी क्षेत्र के इलाके के किसानों की उपस्थिति व बिजली बोर्ड के पदाधिकारियों के मौजूदगी में इस पॉवर सब स्टेशन से विधायक के बटन दबाते ही बिजली आपूर्ति शुरू हो गई। इसी के साथ क्षेत्र के 50 गांवों को निर्वाध रूप से बिजली मिलनी शुरू हो गई। उद्घाटन के पश्चात पॉवर सब स्टेशन परिसर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक अशोक कुमार ¨सह ने कहा कि कलानी पॉवर सब स्टेशन सरगहां व चौरासी क्षेत्र के किसानों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। रामगढ़ क्षेत्र के इलाके के इस हिस्से में जब बिजली पहुंचाने की जरुरत थी तब यहां के प्रतिनिधि ने इस इलाके के किसानों के तरफ ध्यान नहीं दिया। 15 साल की सरकार में बिजली के एक खंभे तक नहीं लगाए गए। 1992 में एनडीए की सरकार के दौरान तत्कालीन उर्जा मंत्री रामाश्रय प्रसाद ¨सह द्वारा स्वीकृति दिलाया गया। लेकिन बाद में इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। जिसको नए तरीके से पुन: योजना बनाकर कलानी पॉवर सबस्टेशन को 14 सूत्री मांगों में रखकर सरकार से मंजूरी दिलाई गई। विधायक ने कहा कि पं. दिनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत कलानी पॉवर सब स्टेशन का निर्माण कार्य किया गया। विधायक ने कहा कि 33 केवीए के इस पॉवर सब स्टेशन में दो 5-5 एमवीए का आधुनिक फीडर लगाया गया है। इसमें कुल 6 फीडर लगें हैं। चार फीडर से इन गांवों को बिजली सप्लाई होगी। दो फीडर किसानों की खेती के लिए सुरक्षित रखा गया है। पहले इस इलाके में रामगढ़ व नुआंव के फीडरों से बिजली दी जाती थी। जो काफी लो वोल्टेज के रुप में मिलने से किसान खासे परेशानी में थे। इस पॉवर सब स्टेशन के उद्घाटन के साथ ही किसानों की हसरत पूरी हो गई। इस दौरान सभा को बीडीओ जनार्दन तिवारी, मुखिया अशोक ¨सह, जयप्रकाश राय, अंबिका बिन्द, राकेश गुप्ता, बीडीसी रामसहाय राम पूर्व प्रमुख धनंजय राय भाजपा नेता पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अभय ¨सह, भरत कुशवाहा, पैक्स अध्यक्ष कृपा शंकर चौबे, बबलू राय, प्रखंड अध्यक्ष पप्पू प्रजापति, नुआंव प्रखंड अध्यक्ष श्रीराम राय, चुनु ¨सह, मोहनदास गुप्ता महिला मोर्चा की अध्यक्षा काजू मिश्रा आदि ने समारोह को संबोधित किया। अध्यक्षता अर¨वद प्रजापति व संचालन राजीव श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान सर्वानंद कुमार, सहायक अभियंता राजीव रंजन, सहायक अभियंता एई अखिलेश्वर कुमार, जेई प्रोजेक्ट राजीव कुमार रंजन, जेई प्रोजेक्ट सुशांत कुमार, गोपल तिवारी, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष दशरथ पासवान, पं विनोबा उपाध्याय, अनिल पांडेय, अभय तिवारी आदि लोग मंचासीन रहे।

chat bot
आपका साथी