विशेष जांच अभियान में 28 हजार वसूला गया जुर्माना

पेज तीन- फोटो नंबर- 16 - कुल 65 वाहनों की हुई जांच जासं भभुआ जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में शनिवार को वाहनों की जांच को विशेष अभियान चलाया गया। विशेष जांच अभियान में 65 वाहनों की जांच की गई। जांच में बिना हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वाले बाइक चालकों से एक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Nov 2019 05:12 PM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 05:12 PM (IST)
विशेष जांच अभियान में 28 हजार वसूला गया जुर्माना
विशेष जांच अभियान में 28 हजार वसूला गया जुर्माना

जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में शनिवार को वाहनों की जांच का विशेष अभियान चलाया गया। विशेष जांच अभियान में 65 वाहनों की जांच की गई। जांच में बिना हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वाले बाइक चालकों से एक हजार रुपये की दर से जुर्माना वसूल किया गया। डीटीओ रामबाबू ने बताया कि बिना हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वाले 28 बाइक चालकों से 28 हजार रुपये वसूल किया गया है। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। ताकि लोग मोटर वाहन अधिनियम का पालन करने के साथ-साथ सुरक्षित यात्रा करें। डीटीओ ने कहा कि जीटी रोड सहित जिले के अन्य मार्गों पर भी अभियान चलाकर छोटे-बड़े वाहनों के साथ ओवरलोडेड वाहनों की लगातार जांच की जा रही है। समय-समय पर शिविर आयोजित कर लोगों को जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाता है। साथ ही व्यवसायिक वाहन चलाने वाले चालकों की नेत्र जांच कराने के लिए चिकित्सकों के माध्यम से जांच कराने का भी काम किया जाता है। डीटीओ ने कहा कि सरकार द्वारा लागू किए गए नए मोटर अधिनियम का अनुपालन सभी चालकों व वाहन स्वामियों को हर हाल में करना होगा।

chat bot
आपका साथी