जांच के दौरान 170 पेटी शराब बरामद

जिले में शराबबंदी लागू होने के बाद से लगातार उत्पाद विभाग व पुलिस द्वारा अभियान चलाकर शराब के धंधेबाजों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Jul 2019 11:13 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jul 2019 06:33 AM (IST)
जांच के दौरान 170 पेटी शराब बरामद
जांच के दौरान 170 पेटी शराब बरामद

जिले में शराबबंदी लागू होने के बाद से लगातार उत्पाद विभाग व पुलिस द्वारा अभियान चलाकर शराब के धंधेबाजों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इस क्रम में जीटी रोड पर चलाए गए विशेष अभियान में डिड़खिली के पास जांच के दौरान विभाग को भारी सफलता मिली। उत्पाद विभाग के अधीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि विभागीय पदाधिकारियों द्वारा दुर्गावती थाना क्षेत्र के अंतर्गत डिड़खिली के समीप वाहनों की जांच की जा रही थी। जांच के दौरान एक वाहन में छिपाकर ले जाई जा रही 170 पेटी अवैध शराब बरामद की गई तथा वाहन को जब्त कर लिया गया। उन्होंने बताया कि जब्त की गई शराब 1530 लीटर है। 170 पेटी में 2040 बोतलें बरामद हुई। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जिस वाहन का प्रयोग शराब ले जाने में किया जा रहा था उस वाहन का नंबर तीन पहिया वाहन का है। जबकि वाहन को शराब लाने में उपयोग किया जा रहा था। वाहन बता दें कि उक्त कार्रवाई पुलिस मुख्यालय व मुख्य सचिव बिहार पटना के निर्देश पर जिले में गठित एसआईटी ने की।

chat bot
आपका साथी