कोचिंग में लगी आग, फर्नीचर खाक

ससं, भभुआ (कैमूर): सोनहन थाना क्षेत्र के एकौनी गांव में वर्षो से चल रहे एक कोचिंग केंद्र में आग लग ग

By Edited By: Publish:Mon, 25 May 2015 06:35 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2015 06:35 PM (IST)
कोचिंग में लगी आग, फर्नीचर खाक

ससं, भभुआ (कैमूर): सोनहन थाना क्षेत्र के एकौनी गांव में वर्षो से चल रहे एक कोचिंग केंद्र में आग लग गई। घटना से विद्यालय में रखे स्कूली पोशाक, किताब व फर्नीचर खाक हो गये। शिवसागर (रोहतास) थाना क्षेत्र के सोनहरा के विद्यालय संचालक अजय कुमार सिंह के अनुसार उसे पता चला कि कोचिंग में आग लग गई है। जब वह मौके पर पहुंचा तो रखे गये परिधान, किताब, कंप्यूटर समेत फर्नीचर जलकर खाक हो गये। बताया जाता है कि समीप में ही गांव के किसान का खलिहान था। खलिहान में पड़े डंठल में उसने जानबूझ कर आग लगा दी। आग की ऊपर उठ रही लहर से स्कूल का छप्पर पकड़ लिया। और देखते ही देखते सारा सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से आग पर बाद में काबू पा लिया गया। इससे अन्य घरों पर प्रभाव नहीं पड़ा। इस बावत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सोनहन ने कहा कि मामले में जांच चल रही है।

chat bot
आपका साथी