सड़कों की मरम्मत कराने की मांग

संसू अधौरा (कैमूर): उग्रवाद प्रभावित अधौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांवों को जाने व

By Edited By: Publish:Mon, 22 Dec 2014 03:49 PM (IST) Updated:Mon, 22 Dec 2014 03:49 PM (IST)
सड़कों की मरम्मत कराने की मांग

संसू अधौरा (कैमूर): उग्रवाद प्रभावित अधौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांवों को जाने वाली सड़कों का हाल काफी खराब है। जिसके कारण ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानी होती है। जिसके कारण आज भी ग्रामीणों को मुख्यालय तक आने के लिए कई किलोमीटर पैदल चलकर आना पड़ता है। ग्रामीणों को मरीजों को अस्पताल तक लाने में भी खाट का प्रयोग करना पड़ता है। यहीं नहीं अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम देकर भागने में ये सड़कें काफी सहायक सिद्ध हो रही है। जिसके कारण आये दिन प्रखंड के विभिन्न गांवों में चोरी , छिनैती सहित कई आपराधिक घटनायें प्रतिदिन हो रही है। लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं होने के कारण पुलिस को गांवों में गश्ती करने जाने में भी काफी परेशानी होती है। जिसके कारण अपराधियों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। इस संबंध में मुखिया संघ के अध्यक्ष नागेन्द्र यादव ने कहा कि सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत के लिए जिला प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया । जिला प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया जाता है। परन्तु अभी तक सड़कों के निर्माण व मरम्मती के बारे में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया । प्रखंड के लोगों ने जिला प्रशासन से प्रखंड की विभिन्न मार्गो को बनवाने तथा मरम्मती करवाने की मांग की है। ताकि प्रखंड के लोगों को आने जाने में सहुलियत हो साथ ही पुलिस को आपराधिक घटनाओं को रोकने में सहायता मिल सके।

chat bot
आपका साथी