इण्टरसिटी से आने वालों को गुजारनी पड़ती मोहनिया में रात

By Edited By: Publish:Mon, 04 Aug 2014 06:21 PM (IST) Updated:Mon, 04 Aug 2014 06:21 PM (IST)
इण्टरसिटी से आने वालों को गुजारनी पड़ती मोहनिया में रात

जागरण संवाददाता, भभुआ(कैमूर) : भभुआ रोड स्टेशन से पटना को जाने व पटना से भभुआ आने वाली इण्टर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा करने वाले जिला मुख्यालय भभुआ के यात्रियों को ट्रेन पकड़ने व रात में घर आने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। इसके चलते यात्रियों को रात स्टेशन पर गुजारनी पड़ रही है।

बता दें कि भभुआ रोड स्टेशन से सुबह भभुआ से पटना जाने के लिए इण्टरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन प्रात: 4.15 मिनट पर पटना के लिए खुलती है। पटना से 5.30 मिनट पर पटना से भभुआ के लिए खुलती है। इस ट्रेन को पकड़ने के लिए भभुआ मुख्यालय के यात्रियों को काफी परेशानी होती है। सुबह जाने व रात्रि में आने के लिए बस की सुविधा न होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यात्रियों ने भोर में तीन बजे भभुआ से मोहनिया व रात्रि में 12 बजे मोहनिया से भभुआ के लिए बस चलाने की मांग की है। इससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक आने -जाने में परेशानी नहीं होगी। साथ ही आर्थिक नुकसान भी नहीं झेलना पड़ेगा। अभी रात में मोहनिया से भभुआ पहुंचाने के लिए छोटे वाहन यात्रियों से मनमाना किराया वसूल करते हैं। समाजसेवी कृष्णा जायसवाल व बिरजू सिंह पटेल ने जिलाधिकारी से जिला मुख्यालय भभुआ व मोहनिया रेलवे स्टेशन के पास से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बस परिचालन कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी