शिविर में 11 लोगों ने किया रक्तदान

जासं भभुआ जिला मुख्यालय भभुआ में स्थित सदर अस्पताल में गुरुवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन दहेज मुक्त विवाह कार्यक्रम की प्रबंधक समीक्षा श्रीवास्तव व चिकित्सा पदाधिका

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jan 2020 04:46 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jan 2020 04:46 PM (IST)
शिविर में 11 लोगों ने किया रक्तदान
शिविर में 11 लोगों ने किया रक्तदान

सदर अस्पताल में गुरुवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन दहेज मुक्त विवाह कार्यक्रम की प्रबंधक समीक्षा श्रीवास्तव व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सिद्धार्थ राज सिंह ने किया। रक्तदान शिविर का आयोजन माई मुंडेश्वरी ट्रस्ट के तत्वावधान में किया गया। शिविर में समीक्षा श्रीवास्तव, सौरभ कुमार, सुदर्शन सिंह, रोहित कुमार केशरी, शुभम कांत कुमार, प्यारेलाल भारती, अनूप पटेल, राज किशोर श्रीवास्तव, मुकेश जायसवाल, शिवम, रितेश कुमार, बृजेश, योगेश सिंह व अभय सिंह ने रक्तदान किया। इसमें दो लोग एक दिन पूर्व भी रक्तदान किए थे। कार्यक्रम के संबंध में माई मुंडेश्वरी ट्रस्ट के  अपूर्व प्रभाष ने बताया कि 16 जनवरी 2014 को तत्कालीन जिलाधिकारी अरविद कुमार सिंह के माध्यम से भभुआ को ग्रीन सिटी का दर्जा दिया गया था। उन्होंने बताया कि अब कोई पुरुष यदि रक्तदान करता है तो उसे रक्तवीर पुत्र व यदि महिला रक्तदान करती है तो उसे रक्तवीर पुत्री के सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर चिकित्सक डॉ सिद्धार्थ राज सिंह ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में कैंसर का खतरा कम होता है। साथ ही शरीर संतुलित एवं नियंत्रित रहता है। इस मौके पर ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन अजय कुमार के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी