रेलवे समपार पर मरम्मत कार्य से वाहनों का परिचालन होगा प्रभावित

जमुई। 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक जसीडीह झाझा मुख्य रेलखंड के सिमुलतला-घोरपारण रेल स्टेशन के मध्य सिमुलतला-चकाई मुख्य सड़क मार्ग में रेलवे समपार पर मरम्मत कार्य के कारण वाहन चालकों को कार्य के दौरान आवागमन में थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Oct 2017 07:45 PM (IST) Updated:Thu, 12 Oct 2017 07:45 PM (IST)
रेलवे समपार पर मरम्मत कार्य से वाहनों का परिचालन होगा प्रभावित
रेलवे समपार पर मरम्मत कार्य से वाहनों का परिचालन होगा प्रभावित

जमुई। 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक जसीडीह झाझा मुख्य रेलखंड के सिमुलतला-घोरपारण रेल स्टेशन के मध्य सिमुलतला-चकाई मुख्य सड़क मार्ग में रेलवे समपार पर मरम्मत कार्य के कारण वाहन चालकों को कार्य के दौरान आवागमन में थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है। इस आशय की जानकारी पीडब्ल्यूआइ सिमुलतला पंकज कुमार चंद्रा ने गुरुवार शाम को दिया। उन्होंने बताया कि गेट संख्या 36 बी0टी0 में मरम्मत के कार्य किये जायेंगे। जो सुबह 09 बजे से प्रारंभ होकर शाम 04 बजे तक 13 अक्टूबर से लेकर 19 अक्टूबर तक नियमित जारी रहेगा। रेल कर्मियों का प्रयास है कि उक्त मार्ग में वाहन चालकों को कम से कम परेशानी हो। इस संदर्भ की जानकारी क्षेत्र के मुखिया, थानाध्यक्ष एवं जसीडीह आरपीएफ को दी गई है। कार्य को लेकर रेलवे ने सारी तैयारी पूरी कर ली है। कार्य के दौरान ट्रेन की रफ्तार भी कार्य स्थल में अप व डाउन में बीस किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से रहेगा।

chat bot
आपका साथी