Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को दिया बड़ा झटका, यह दिग्गज JDU नेता आरजेडी में होगा शामिल

Bihar News बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को तेजस्वी यादव की आरजेडी ने बड़ा झटका दे दिया है। जेडीयू के एक बड़े नेता अब नीतीश कुमार का साथ छोड़ आरजेडी में शामिल होने जा रहे हैं। इस दिग्गज नेता के जाने से जेडीयू के अल्पसंख्यक वोट बैंक में सेंधमारी हो सकती है। वहीं आरजेडी लगातार रणनीति बदलने में लगी है।

By Arvind Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Publish:Thu, 28 Mar 2024 07:30 AM (IST) Updated:Thu, 28 Mar 2024 07:30 AM (IST)
Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को दिया बड़ा झटका, यह दिग्गज JDU नेता आरजेडी में होगा शामिल
तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार (जागरण फोटो)

HighLights

  • लोकसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के साथ खेला कर दिया है।
  • तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी ने जेडीयू में सेंधमारी कर दी है।

संवाद सहयोगी, जमुई। Bihar Political News Hindi: बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले अभी भी पलटीमार गेम जारी है। कभी आरजेडी के नेता जेडीयू में जा रहे हैं तो कभी जेडीयू के नेता आरजेडी में जा रहे हैं। इसी क्रम में इस बार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नीतीश कुमार को जोरदार झटका दे दिया है।

जदयू के प्रदेश सचिव ने दिया इस्तीफा

दरअसल, जदयू के प्रदेश सचिव और अल्पसंख्यकों के बीच पैठ रखने वाले जदयू नेता मु. इरफान ने लोकसभा चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही प्रदेश सचिव के पद को भी अलविदा कह दिया है।

जल्द ही राजद की सदस्यता ग्रहण करेंगे मुहम्मद इरफान

मु. इरफान ने पत्र जारी कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष से इस्तीफा स्वीकार करने की अपील की है। मु. इरफान के इस्तीफा से जमुई में जदयू पार्टी को बड़ा झटका लगा है। मु. इरफान के इस्तीफा की खबर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। अब वे जल्द ही राजद पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। वहीं इससे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को फायदा हो सकता है।

27 तारीख को आरजेडी में हो सकते हैं शामिल

27 तारीख  को उनके आरजेडी (RJD) में शामिल होने की बातें सामने आ रही हैं। मु. इरफान अल्पसंख्यक समुदाय के प्रमुख चेहरों में शामिल हैं। वे पूर्व में चेयरमैन और मुखिया भी रह चुके हैं। बताया जाता है कि मु. इरफान का जदयू पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच तालमेल ठीक नहीं बैठ रहा था।

पार्टी की नीति और कार्यों से वे नाराज चल रहे थे। इसलिए नैतिक मूल्यों की रक्षा के लिए उन्होंने जदयू पार्टी से इस्तीफा दिया है।

यह भी पढ़ें

Chirag Paswan: चिराग पासवान के लिए ये बड़ी चुनौती बाकी, चुनाव परिणाम के बाद ही तय होगी राजनीतिक हैसियत

Chirag Paswan Qualification: कितने पढ़े लिखे हैं चिराग पासवान? जानिए क्वालिफिकेशन से लेकर डिग्री तक सबकुछ

chat bot
आपका साथी