सातवें वेतन से वंचित शिक्षक काला बिल्ला लगाकर करेंगे कार्य

जमुई। मंगलवार को स्थानीय प्लस टू राज्य संपोषित उच्च विद्यालय में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की सोन

By Edited By: Publish:Tue, 10 Jan 2017 06:50 PM (IST) Updated:Tue, 10 Jan 2017 06:50 PM (IST)
सातवें वेतन से वंचित शिक्षक काला बिल्ला लगाकर करेंगे कार्य

जमुई। मंगलवार को स्थानीय प्लस टू राज्य संपोषित उच्च विद्यालय में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की सोनो प्रखंड इकाई की बैठक संपन्न हुई। इस मौके पर अपने संबोधन में संघ की मूल्याकन समिति के जिलाध्यक्ष अरूणदेव राय ने कहा कि सातवें वेतन आयोग के लाभ से नियोजित शिक्षकों को वंचित किया जाना पूरी तरह असंवैधानिक व अव्यवहारिक है। इन शिक्षकों को वेतनमान देने वाली राज्य सरकार अब यह क्यों कह रही है कि नियोजित शिक्षक राज्यकर्मी के दायरे में नहीं आते। सरकार की यह नीति शिक्षा विरोधी व शिक्षक विरोधी है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हर हाल में नियोजित शिक्षक सातवें वेतन का लाभ लेकर रहेंगे। हक हासिल करने के लिए शिक्षक संघ सरकार से आर पार की लड़ाई को तैयार है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के प्रखंड सचिव रामसागर प्रसाद सिंह, सचिव नवीन कुमार सिंह, चंद्रशेखर सिंह आदि ने भी अपने संबोधन में शिक्षकों को एकजुट होकर इस लड़ाई में शामिल होने का आह्वान किया। इस मौके पर प्रशात कुमार, श्यामसुंदर पाडेय, अमित रंजन, अमित कुमार, राजेश कुमार, लक्ष्मीकात पाडेय, महाराज सिंह, मथुरा पंडित, मुकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में माध्यमिक शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी