डीएम ने किया स्वतंत्रता दिवस परेड की तैयारी का निरीक्षण

जमुई। स्थानीय श्रीकृष्ण ¨सह स्टेडियम के मैदान पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर आयोजित होने वाले परेड के लिए रविवार को फूल ड्रेस पूर्वाभ्यास किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Aug 2017 08:08 PM (IST) Updated:Sun, 13 Aug 2017 08:08 PM (IST)
डीएम ने किया स्वतंत्रता दिवस परेड की तैयारी का निरीक्षण
डीएम ने किया स्वतंत्रता दिवस परेड की तैयारी का निरीक्षण

जमुई। स्थानीय श्रीकृष्ण ¨सह स्टेडियम के मैदान पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर आयोजित होने वाले परेड के लिए रविवार को फूल ड्रेस पूर्वाभ्यास किया गया। जिलाधिकारी डॉ. कौशल किशोर ने फूल ड्रेस पूर्वाभ्यास के दौरान परेड का जायजा लिया। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। जिलाधिकारी ने पुलिसकर्मियों व स्कूली बच्चों के प्रदर्शन को संतोषप्रद बताते हुए सार्जेंट मेजर महेश प्रसाद ¨सह को परेड में शामिल लोगों की जानकारी देने का बात कही। डीएम ने परेड में पहली बार महिला पुलिस बल को शामिल किए जाने पर कहा कि इसका दूरगामी असर पड़ेगा। समाज में महिलाओं का सम्मान बढ़ेगा। परेड में सैप, एसएसबी, सीआरपीएफ, बीएमपी, जिला पुलिस बल, बिहार गृह रक्षा वाहिनी के जवानों के अलावा ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, प्लस टू उच्च विद्यालय एनसीसी, रामकृष्ण आवासीय उच्च विद्यालय, आवासीय बाल विकास विद्यालय समेत अन्य विद्यालयों के बच्चों ने पूर्वाभ्यास में भाग लिया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सुरेश प्रसाद, वरीय उपसमाहर्ता राम निरंजन चौधरी, डॉ. सूचि प्रसाद ¨सह, डॉ. निरंजन कुमार, डा. मनोज कुमार सिन्हा समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी