किशनगंज-बारसोई रेलखंड पर रेल पुल को खतरा

किशनगंज। किशनगंज-कटिहार रेलखंड पर सुधानी और तेलता स्टेशन के बीच मौजूद एक रेल पुल को बाढ़ से खतरा उत्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Aug 2017 03:01 AM (IST) Updated:Tue, 15 Aug 2017 03:01 AM (IST)
किशनगंज-बारसोई रेलखंड पर रेल पुल को खतरा
किशनगंज-बारसोई रेलखंड पर रेल पुल को खतरा

किशनगंज। किशनगंज-कटिहार रेलखंड पर सुधानी और तेलता स्टेशन के बीच मौजूद एक रेल पुल को बाढ़ से खतरा उत्पन्न हो गया है। सोमवार की देर शाम बाढ़ में डूबे किशनगंज स्टेशन से ट्रेन की सीटी सुनकर लोग चौंक पड़े। स्थानीय रेलवे सूत्रों के अनुसार सिलीगुड़ी की ओर से मालगाड़ी पर बोल्डर ले जाया जा रहा है। इसके पीछे-पीछे क्रेन भी ले जाया जा रहा है। रेलकर्मियों ने बताया कि सुधानी और तेलता के बीच में ट्रैक या रेल पुल पर कोई डैमेज हुआ है जिसे ठीक करने के लिए आनन-फानन में बोल्डर और क्रेन भेजा जा रहा है। रेलकर्मियों ने बताया कि कटिहार रेल डिवीजन से नुकसान के बारे में ठीक ठीक पता चल पाएगा।

chat bot
आपका साथी