समय पर विद्यालय नहीं खुलने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा

जमुई। सोमवार को सिमुलतला थान क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू मकतब पुरनकाडीह में अभिभावक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 06:20 PM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 06:20 PM (IST)
समय पर विद्यालय नहीं खुलने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा
समय पर विद्यालय नहीं खुलने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा

जमुई। सोमवार को सिमुलतला थान क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू मकतब पुरनकाडीह में अभिभावकों ने विद्यालय में पठन-पाठन, ससमय विद्यालय के नहीं खुलने के अलावा शिक्षकों के नहीं आने व मध्यान भोजन नियमित नहीं बनने को लेकर हंगामा किया। सभी प्रभारी प्रधानध्यापक जुनैद आलम के तबादला की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों ने कहा अगर जल्द विभागीय स्तर पर कार्रवाई नहीं हुई तो हम लोग चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। ग्रामीण अजीम अंसारी, मो. इफ्तखार हसन, शहबुद्दीन अंसारी सद्दाम अंसारी, मो. कादिर अंसारी, निसार अंसारी, युसूफ अंसारी, ताज अंसारी, खुर्सीद अंसारी, समीर अंसारी, साहिद आलम, फुरकान, नईमुद्दीन अंसारी कहते है कि प्रभारी नियमित विद्यालय नहीं आते हैं। कई छात्र-छात्राओं ने कहा कभी-कभार ही मध्यान भोजन बनता है और वो भी मेनू के अनुसार नहीं।

chat bot
आपका साथी