विधायक ने किया लाभुकों के बीच 1.6 लाख का वितरण

जमुई। विधायक सावित्री देवी ने बुधवार को पीडब्ल्यूडी डाकबंगला परिसर में शिविर लगाकर मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत आठ लाभुकों के बीच एक लाख साठ हजार की राशि का चेक वितरित किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Aug 2017 05:41 PM (IST) Updated:Wed, 16 Aug 2017 05:41 PM (IST)
विधायक ने किया लाभुकों के बीच 1.6 लाख का वितरण
विधायक ने किया लाभुकों के बीच 1.6 लाख का वितरण

जमुई। विधायक सावित्री देवी ने बुधवार को पीडब्ल्यूडी डाकबंगला परिसर में शिविर लगाकर मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत आठ लाभुकों के बीच एक लाख साठ हजार की राशि का चेक वितरित किया। विधायक ने दुर्घटनाओं में मृत के परिजन विधवा महिलाओं के 20-20 बीस हजार का चेक वितरित किया। विधायक ने पोझा की मंझली हेम्ब्रम, पेटारपहडी की रूकबा देवी, उरबा की सरिता देवी, गजही की संझली सौरेन, चन्द्रमंडी की फुदनी देवी, रामचन्द्रडीह की भारती देवी, चन्द्रमंडीह की गंगीया देवी तथा पोझा की जोबा हांसदा को पारिवारिक लाभ का चेक सौंपा। इससे पहले विधायक ने प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रखंड में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान चहबच्चा गांव स्थित महादलित टोला को आदर्श गांव बनाने के लिए वहां मनरेगा पीओ सुशील कुमार को गली नली, वर्मी कंपोस्ट, पीसीसी सडक, मवेशी शेड, कुआं, पौधरोपण आदि कार्य कराने का निर्देश दिया। वहीं दाखिल-खारिज में एक कर्मी द्वारा अवैध वसूली करने की शिकायत पर सीओ अक्षयवट तिवारी को कड़ी फटकार लगाई। वज्रपात से मृत लोगों के परिजनों को आपदा मद से चार लाख दिलाने के लिए सीओ को लाभुकों का कागजात तैयार कराने का निर्देश दिया। मौके पर बीडीओ राजीव रंजन, सीओ अक्षयवट तिवारी, पीओ सुशील कुमार, जेई सूर्यनारायण झा,राजद नेता विजयशंकर यादव, पूर्व मुखिया प्रसादी पासवान, बालमुकुंद राय, मोती पासवान, दिनेश पासवान, नकुल यादव, शिवनारायण यादव, प्रहलाद रावत, सिकंदर यादव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी