स्वस्थ समाज के लिए जच्चा और बच्चा का स्वस्थ होना आवश्यक

जमुई। नवजात व गर्भस्थ शिशुओं के स्वास्थ्य को लेकर जिले भर के सीडीपीओ व लेडीज सुपरवाइजर कई आवश्यक निर्देश दिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Apr 2017 03:01 AM (IST) Updated:Thu, 27 Apr 2017 03:01 AM (IST)
स्वस्थ समाज के लिए जच्चा और बच्चा का स्वस्थ होना आवश्यक
स्वस्थ समाज के लिए जच्चा और बच्चा का स्वस्थ होना आवश्यक

जमुई। नवजात व गर्भस्थ शिशुओं के स्वास्थ्य को लेकर जिले भर के सीडीपीओ व लेडीज सुपरवाइजर कई आवश्यक निर्देश दिए गए। बुधवार को समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में आयोजित बैठक में आइसीडीएस के जिला परियोजना पदाधिकारी विरेन्द्र नारायण पांडेय ने उक्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक सेंटर पर सेविकाओं व सहायिकाओं को प्रशिक्षित किए जाने की जरुरत है।

उन्होंने कहा कि जमुई को कुपोषण से मुक्त करने के लिए आइसीडीएस के तहत संचालित योजना को धरातल पर शत-प्रतिशत उतारना होगा। टेक होम राशन से लेकर बच्चों के खाद्यान्न वितरण में भी पूरी पारदर्शिता बरकरार रखते हुए काम करने का निर्देश दिया। डीपीओ ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व महिला पर्यवेक्षिकों को नियमित रूप से आंगनबाड़ी केन्द्रों की जांच तथा लाभुकों को मिलने वाले लाभ और उसका परिणाम को भी परखने की जवाबदेही का एहसास कराते हुए कहा कि स्वस्थ समाज के लिए जच्चा और बच्चा का स्वस्थ होना आवश्यक है। बैठक में खैरा की सीडीपीओ ज्योति कुमारी, जमुई सदर की वंदना दास, झाझा की देवमुनी, बरहट की विनीता कुमारी, चकाई की किरण कुमारी व सोनो की स्वेता रानी समेत अन्य सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिका मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी