जल्द दिखने लगेगा आदर्श ग्राम का विकसित स्वरूप : सांसद

जमुई। आदर्श ग्राम बटिया के उन्नयन व बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता में है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Apr 2017 03:01 AM (IST) Updated:Fri, 21 Apr 2017 03:01 AM (IST)
जल्द दिखने लगेगा आदर्श ग्राम का विकसित स्वरूप : सांसद
जल्द दिखने लगेगा आदर्श ग्राम का विकसित स्वरूप : सांसद

जमुई। आदर्श ग्राम बटिया के उन्नयन व बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता में है। पिछले दो साल में यहां कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की शुरुआत की गई है। बुधवार को बटिया वन विश्रामागार परिसर में आयोजित समीक्षा बैठक में उक्त बातें सांसद चिराग पासवान ने कही। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने कई समस्याएं रखी जिनका निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया।

सांसद ने कहा कि आदर्श ग्राम में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना संबंधित विभाग का दायित्व है। सांसद ने कहा कि अगले महीने से संसदीय क्षेत्र में प्रखंड स्तर पर ऐसी ही बैठक की जाएगी ताकि जन शिकायतों को सुनने व संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया जा सके। मौके पर उपस्थित उपविकास आयुक्त ने भी सांसद आदर्श ग्राम में संचालित व प्रस्तावित योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में डीईओ, जिला स्वच्छता समन्वयक, जिला कल्याण पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. नौशाद, पीएचईडी, आरईओ, उद्योग, बिजली आदि विभागों से पदाधिकारी उपस्थित थे जिन्होंने संबंधित विभाग से जुड़ी जानकारियां दीं। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि जीवन ¨सह, लोजपा जिलाध्यक्ष मो. मोतीउल्लाह, दलित सेना जिलाध्यक्ष सुभाष पासवान, लोजपा जिला महासचिव श्यामसुंदर पासवान, प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार ¨सह, संतोष पासवान, दिलीप पासवान, सिराज अंसारी, अमित कुमार, सुधीर कुमार ¨सह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी