पीपीवाई कॉलेज में जोगीरा स रा रा रा पर झूमे शिक्षक और छात्र

जमुई। पीपीवाई कॉलेज में मंगलवार को शिक्षकों और छात्रों ने होली मिलन समारोह का आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 06:51 PM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 07:50 PM (IST)
पीपीवाई कॉलेज में जोगीरा स रा रा रा पर झूमे शिक्षक और छात्र
पीपीवाई कॉलेज में जोगीरा स रा रा रा पर झूमे शिक्षक और छात्र

जमुई। पीपीवाई कॉलेज में मंगलवार को शिक्षकों और छात्रों ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर समाजिक कार्यकर्ता नुनधन शर्मा एवं शिवनारायण यादव ने जोगीरा सरररा, होली खेले रघुबीरा अवध में होली खेले रघुबीरा, होली आई रे कन्हाई होली आई रे, आज बृज में होली रे रसिया जैसे कई गीत गाकर शिक्षकों और छात्रों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मौके पर शिक्षकों एवं छात्रों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। होली मिलन समारोह के आयोजक सह इंटर कॉलेज के प्राचार्य विद्यानंद यादव ने कहा कि होली उमंग और मस्ती का पर्व है जिसमें समाज के सभी लोगों को आपसी भेद-भाव भूल कर एक साथ मिलकर होली मनाकर समाज में एकता का संदेश देना चाहिए। डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रविशंकर यादव ने कहा कि होली हमें उत्साह के साथ मिलकर रहने और समाज में समरसता कायम रखने की सीख देता है। डा. रविशंकर ने छात्रों से अपने-अपने गांव में एक साथ मिलकर होली पर्व मनाने की अपील की। मौके पर प्रो. नारायण राम, प्रो. महेन्द्र राय, प्रो. भूदेव राय, प्रो. चन्द्रशेखर पंडित, प्रो. शरदेन्दु शेखर, कल्पना देवी, बिदेश्वरी यादव, राजीव कुमार, राजेन्द्र यादव, मुकेश कुमार, बंसत राम, मनोज यादव, बमशंकर दास आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी