जगतशिल्पी की भक्तिभाव से हुई अराधना

जमुई। जगत के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की अराधना जमुई शहर सहित जिले भर में धूमधाम और भि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 08:10 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 08:10 PM (IST)
जगतशिल्पी की भक्तिभाव से हुई अराधना
जगतशिल्पी की भक्तिभाव से हुई अराधना

जमुई। जगत के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की अराधना जमुई शहर सहित जिले भर में धूमधाम और भक्तिभाव से की गई। शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों, वाहन पड़ावों व वाहन मालिकों के ठिकानों पर विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। कई जगहों पर भक्तिजागरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। विश्वकर्मा पूजा को लेकर सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम दिखी। इस दौरान जगह-जगह प्रसाद वितरण व सहभोज की व्यवस्था की गई।

संवाद सूत्र, झाझा(जमुई): सोमवार को प्रखंड एवं शहर के क्षेत्रों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा काफी धूमधाम से मनाया गया। पूजा को लेकर कई जगहों पर भव्य पंडाल का आयोजन किया गया था। जो आकर्षण का केन्द्र बना रहा। शहर के प्रत्येक मोहल्ले में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित करते हुए भक्तों ने पूजा-अर्चना की। पूरा नगर भक्ति के रस में डूब गया था। जबकि रविवार को रेलवे के विभिन्न कार्यालयों में स्थापित किए गए भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का विसर्जन रेलवे कर्मचारियों द्वारा सोमवार को काफी धूमधाम से किया। रेलवे के मेमु शेड, आईओडब्लू कार्यालय, पावर हाउस, पीडब्लूआई, दूरभाष कार्यालय आदि कई जगहों पर भगवान की प्रतिमा रविवार को स्थापित करते हुए रेलवे कर्मचारियों ने भव्य रूप से पूजा अर्चना की थी। पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा काफी सुरक्षा व्यवस्था किया गया था। वाहन मालिक से लेकर राज मिस्त्री तक ने विश्वकर्मा भगवान की पूजा की।

संवाद सूत्र, सरौन: प्रखंड के सरौन बाजार, चकाई बाजार, बामदह, बटपार, दुलमपुर, बिचकड़ोवा, माधोपुर, बामदह सहित कई स्थान सहित गादी में बिजली कर्मियों द्वारा सोमवार रात को धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा की गई। वहीं कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

अलीगंज: प्रखंड में धूमधाम व हर्षोउल्लास के साथ भगवान जगतशिल्पी की पूजा-अर्चना की गई। लोग सुबह से अपने-अपने वाहनों की साज-सज्जा व आकर्षक लाइट से वाहनों एवं पंडालों को सजाने में जुट गए। अलीगंज बाजार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

संवाद सूत्र, सिमुलतला: वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना विधि-विधान पूर्वक सिमुलतला क्षेत्र में किया गया। छोटे बड़े आयस्क प्रतिष्ठानों एवं स्टैंडों के साथ वाहन मालिकों ने अपने-अपने घरों में प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना किया। सिमुलतला रेलवे स्टेशन के पीडब्ल्यूआई गैंग हट के साथ सिमुलतला, टेलवा बस, आटो सहित अन्य वाहन स्टैंड के अलावा छोटे-बड़े सभी प्रतिष्ठानों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई। सिमुलतला के लोहिया चौक में शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

chat bot
आपका साथी