अपहृत की बरामदगी को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

जमुई। अपहृत जुरन मांझी की सकुशल बरामदगी को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह जमुई-सिक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 07:41 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 07:41 PM (IST)
अपहृत की बरामदगी को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
अपहृत की बरामदगी को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

जमुई। अपहृत जुरन मांझी की सकुशल बरामदगी को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह जमुई-सिकंदरा मार्ग को शाहपुर गांव के समीप जाम कर दिया। जाम के कारण उक्त मार्ग पर लगभग डेढ़ घंटे तक वाहनों का परिचालन बाधित रहा। इस कारण राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि 10 सितंबर के शाम गांव के ही भूना साव के पुत्र दिलीप साव तथा मिस्त्री साव के पुत्र श्रीसाव अपने सहयोगियों के साथ जुरन के घर आ धमका और उसे मारपीट कर अगवा कर लिया। इस संबंध में जुरन की पत्नी ने नगर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है बावजूद पुलिस न तो जुरन को बरामद कर पाई और ना ही आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इधर जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीओ लखींद्र पासवान एवं एसडीपीओ रामपुकार ¨सह ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। तब जाकर जाम को हटाया जा सका। अधिकारी द्वय ने बताया कि अपहृत के परिजन को खाने-पीने की सामग्री उपलब्ध कराया गया है। जल्द ही मामले में उचित कार्रवाई कर न्याय दिलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी