लोक संवाद में शामिल हुई आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता

जमुई। मंगलवार को आंगनबाडी सेविका, सहायिका एवं आशा कार्यकर्ताओं ने वीडियो कांफ्रें¨सग क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 06:33 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 06:33 PM (IST)
लोक संवाद में शामिल हुई आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता
लोक संवाद में शामिल हुई आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता

जमुई। मंगलवार को आंगनबाडी सेविका, सहायिका एवं आशा कार्यकर्ताओं ने वीडियो कांफ्रें¨सग के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकसंवाद कार्यक्रम सुना। इस बाबत आंगनबाड़ी सेविका रामदुलारी देवी ने बताया कि मंगलवार को पीएम के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम से जुड़ने के लिए लोहा स्थित उनके आवास पर पूर्व तैयारियां की गई थी। इस मौके पर पंचायत की सभी सेविका-सहायिका व आशा कार्यकर्ताओं ने वहां टेलीविजन के माध्यम से प्रधानमंत्री के संवाद को सुना। पीएम की बातों को आत्मसात करते हुए इन महिला कार्यकर्ताओं ने पोषण और बेहतर स्वास्थ्य निर्माण में आंगनबाड़ी व आशा की भूमिका की प्रधानमंत्री द्वारा सराहना किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। पीएम ने अपने संवाद में कहा कि जब तक समाज में कुपोषण से जंग जारी रहेगी तब तक स्वस्थ समाज का निर्माण संभव नहीं है। उन्होंने कहा कमजोर नींव पर मजबूत इमारत खड़ी नहीं हो सकती। ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को बढ़ावा देने में मिशन इंद्रधनुष की भी सराहना की गई। सेविका सहायिका व आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोत्तरी की घोषणा पर यहां खुशी का माहौल देखा गया। इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका निहारिका सहित अन्य ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी