रामेश्वरम जा रहे बाबा का चकाई में हुआ स्वागत

जमुई। पिछले तीन सालों से प्राणायाम दंडवत करते हुए गौमुख से रामेश्वरम धाम जा रहे बाबा रंजन मिश्रा उर्फ लक्की मिश्रा बुधवार को चकाई चौक पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 06:00 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:00 PM (IST)
रामेश्वरम जा रहे बाबा का चकाई में हुआ स्वागत
रामेश्वरम जा रहे बाबा का चकाई में हुआ स्वागत

जमुई। पिछले तीन सालों से प्राणायाम दंडवत करते हुए गौमुख से रामेश्वरम धाम जा रहे बाबा रंजन मिश्रा उर्फ लक्की मिश्रा बुधवार को चकाई चौक पहुंचे। चकाई चौक पर छठ पूजा समिति के सदस्य बजरंगी गुप्ता के नेतृत्व में लोगों ने उनका स्वागत किया।

बाबा रंजन मिश्रा ने बताया कि 28 दिसंबर 2017 को गौमुख धाम गंगोत्री से दंडवत प्रणाम करते हुए उत्तर कासी, ऋषिकेश, हरिद्वार, अयोध्या, गोरखपुर, सिवान, छपरा, पटना, लखीसराय तथा जमुई के रास्ते बुधवार को चकाई पहुंचे हैं। यह दंडवत रामेश्वरम धाम में समाप्त होगा। उन्होंने बताया कि आज कुछ लोग धर्म के नाम पर ढोंग कर धर्म का धंधा कर रहे हैं जो काफी दुखद है। कहा कि सनातन धर्म की रक्षा और उसके प्रचार-प्रसार को लेकर गौमुख से रामेश्वरम जा रहे हैं। 28 दिसंबर 2022 को रामेश्वरम में जल चढ़ाकर वे अपनी यात्रा का समापन करेंगे। उनके साथ सोनो बाजार निवासी अभिषेक पांडेय, बमबम पांडेय, डब्लू राय, मुकेश राय, दुखन सिंह, टेपु सिंह तथा सोनू सिंह चल रहे हैं।

chat bot
आपका साथी