किउल-झाझा रेलखंड पर कड़ी सुरक्षा में गुजरेंगी एक्सप्रेस ट्रेनें

जमुई। किउल-झाझा रेलखंड पर कड़ी सुरक्षा के बीच एक्सप्रेस ट्रेनें गुजरेंगी। इसकी शुरुआत आरपीएफ एवं रेल पुलिस ने प्रारंभ कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 May 2019 07:14 PM (IST) Updated:Sun, 19 May 2019 07:14 PM (IST)
किउल-झाझा रेलखंड पर कड़ी सुरक्षा में गुजरेंगी एक्सप्रेस ट्रेनें
किउल-झाझा रेलखंड पर कड़ी सुरक्षा में गुजरेंगी एक्सप्रेस ट्रेनें

जमुई। किउल-झाझा रेलखंड पर कड़ी सुरक्षा के बीच एक्सप्रेस ट्रेनें गुजरेंगी। इसकी शुरुआत आरपीएफ एवं रेल पुलिस ने प्रारंभ कर दी है। ट्रेनों में रेल पुलिस के साथ-साथ आरपीएफ ने भी मार्गरक्षक दल देना प्रारंभ कर दिया है। लोकसभा चुनाव के खत्म होते ही इस रेलखंड पर अपराध नियंत्रण के साथ-साथ चेन पुलिग की घटनाओं पर अंकुश लगाने की रणनीति बनाई है जिसकी तैयारी आरपीएफ द्वारा प्रारंभ कर दी गई है। इन दिनों आरपीएफ के अधिकारी की अगुआई में राजेन्द्रनगर-हावड़ा एक्सप्रेस के अप व डाउन लाइन में एक दर्जन से अधिक हथियार से लैस आरपीएसएफ जवानों को तैनात किया गया है। मननपुर स्टेशन पर राजेन्द्रनगर-हावड़ा एक्सप्रेस में घटित घटना के बाद रेल पुलिस एवं आरपीएफ द्वारा लगातार कड़ा कदम उठाया जा रहा है। रेल सूत्रों के अनुसार आरपीएफ कमांडेंट डॉ. वीसी मलिका अर्जुन के निरीक्षण के बाद इस रेलखंड से गुजरने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों की सुरक्षा का जिम्मा आरपीएफ के सहायक कमांडेंट अमित कुमार गुंजन को दिया गया है। आरपीएफ अधिकारी अपने आरपीएसएफ जवानों के साथ ट्रेनों में स्काउट कर रहे हैं वह भी सिर्फ झाझा-किउल रेलखंड तक ही। किस ट्रेन में आरपीएसएफ का स्काउट चलेगा। उसकी कोई जानकारी किसी को नहीं दी जा रही है। दर्जनों की संख्या में आरपीएसएफ के जवान लगातार ट्रेन को बदल-बदलकर स्काउट कर रहे हैं। साथ ही स्काउट के दौरान पूरे ट्रेन के प्रत्येक व्यक्ति की जांच भी की जा रही है। संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ भी की जा रही है। आरपीएफ ने बताया कि जमुई, भलुई, कुंदर, मननपुर, वंशीपुर स्टेशन पर विशेषकर निगरानी रखी जा रही है। इन स्टेशनों पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अतिक्रमण कर दुकान लगाए जाने की बात आरपीएफ के समक्ष आई है जिसपर जल्द कार्रवाई होगी। साथ ही मननपुर स्टेशन पर रेल पुलिस के साथ-साथ आरपीएफ जवानों को भी तैनात किया गया है। वहीं आरपीएसएफ इन दिनों लोक सभा चुनाव में लगे रहने के कारण कई एक्सप्रेस ट्रेनों का स्काउट समय पर नहीं हो पा रहा है। चुनाव के बाद काफी संख्या में आरपीएसएफ झाझा पहुंचेंगे। ज्ञात हो कि इस रेलखंड के मननपुर स्टेशन पर रात की राजेन्द्रनगर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन को अपराधियों ने अपना निशाना बनाते हुए स्लीपर बॉगी में यात्रा कर रही दो महिला यात्री से छीनतई की घटना को अंजाम दिया था। उक्त घटना के बाद रेलयात्रियों ने मननपुर स्टेशन पर दो घंटा ट्रेन को रोककर बवाल किया था। इस घटना के बाद आरपीएफ दानापुर के कमांडेंट डॉ. वीसी मलिक अर्जुन ने तीन जिले के पुलिस अधीक्षक से मिलकर रेल यात्री की सुरक्षा के साथ-साथ घटना पर अंकुश लगाने की रणनीति बनाई थी जिसका असर इन दिनों इस रेलखंड पर देखने को मिल रहा है। इस कार्य में सहायक कमांडेंट के साथ आरपीएफ निरीक्षक आरके कच्छवाहा सहित सभी अधिकारी लगे हुए हैं। इस संदर्भ में सहायक कमांडेंट अमित कुमार गुंजन ने कहा कि रेलयात्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आरपीएफ द्वारा विभिन्न ट्रेनों में स्काउट दल भेजा जा रहा है। आरपीएफ इंस्पेक्टर आरके कच्छवाहा द्वारा स्काउट दल को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी