बीपीएल बच्चों की नामांकित सूची में पाई गई त्रुटी

जमुई। सभी निजी विद्यालयों द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के कार्यालय को बीपीएल ब'चों की नामांकित सूची उपलब्ध कराया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Jul 2018 07:33 PM (IST) Updated:Sat, 21 Jul 2018 07:33 PM (IST)
बीपीएल बच्चों की नामांकित सूची में पाई गई त्रुटी
बीपीएल बच्चों की नामांकित सूची में पाई गई त्रुटी

जमुई। सभी निजी विद्यालयों द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के कार्यालय को बीपीएल बच्चों की नामांकित सूची उपलब्ध कराया गया है। सूची का अवलोकन बिहार अभिभावक महासंघ के सचिव प्रमोद यादव द्वारा अवलोकन किया गया। इसमे काफी त्रुटियां पाई गई है। उन्होंने बताया कि स्कूलों द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के कार्यालय को बीपीएल बच्चों के नामांकन से जुड़ी जानकारी पूर्ण रूप से प्राप्त नहीं कराया गया है और न ही निश्शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत बीपीएल बच्चों का नामांकन प्रक्रिया का संचालन ही किया गया है। शिक्षा विभाग से धोखाधड़ी कर गरीब बच्चों की प्रतिपूर्ति राशि को नियम विरुद्ध विभाग को धोखा देकर अपने स्कूल के पुराने अकाउंट पर राशि अलॉट करवाया है जो जांच का विषय है। स्कूल तथा शिक्षा विभाग की मिलीभगत पर आरोप मढ़ते हुए कहा कि शीघ्र ही इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग बिहार सरकार से करेंगे। सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत सभी संचिका एवं दस्तावेज प्राप्त होते ही बिहार अभिभावक महासंघ बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग को इस मामले का शिकायत करते हुए इस सम्बन्ध में जांच कराने की मांग करेंगे जिससे फर्जीवाड़ा लोगों के सामने आ सकेगा और बीपीएल छात्र-छात्राओं का नामांकन सुनिश्चित कराया जा सकेगा।

chat bot
आपका साथी