सघन दस्त नियंत्रण पखवारा का किया गया शुभारंभ

जमुई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में सोमवार को सघन दस्त नियंत्रण पखवारा का शुभारंभ किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jun 2018 07:11 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jun 2018 07:11 PM (IST)
सघन दस्त नियंत्रण पखवारा का किया गया शुभारंभ
सघन दस्त नियंत्रण पखवारा का किया गया शुभारंभ

जमुई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में सोमवार को सघन दस्त नियंत्रण पखवारा का शुभारंभ किया गया। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा के प्रभारी चिकित्सक डॉ. अमित रंजन ने बच्चों को ओआरएस घोल पिलाकर एवं ¨जक टैबलेट खिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। मौके पर उन्होंने कहा कि 26 जून से आगामी 7 जुलाई तक सघन दस्त नियंत्रण पखवारा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान आशा फेसिलेटर के द्वारा प्रखंड भर के सभी घरों का भ्रमण किया जाएगा। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक गिरीश कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक मो. सोहराब अली, प्रखंड प्रबंधक केयर इंडिया शाही रणधीर, फार्मासिस्ट शशि भूषण पंडित, प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक राकेश कुमार, स्वास्थ्य सेवक विजय मिश्रा, एएनएम नीलम कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी