सोनेल गाव में डायरिया का प्रकोप

जमुई। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झूंडों पंचायत के सोनेल गाव में डायरिया के प्रकोप से कई लोग आक्रात

By Edited By: Publish:Thu, 29 Sep 2016 07:41 PM (IST) Updated:Thu, 29 Sep 2016 07:41 PM (IST)
सोनेल गाव में डायरिया का प्रकोप

जमुई। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झूंडों पंचायत के सोनेल गाव में डायरिया के प्रकोप से कई लोग आक्रात है। पीड़ित लोगों में बिंदू कुमारी, दिनेश यादव, शाति यादव, लखन यादव व रामविलास यादव शामिल हैं। ग्रामीणों द्वारा मिली सूचना पर खैरा अस्पताल प्रभारी डॉ. टीएन प्रसाद स्वास्थ्यकर्मियों के साथ उक्त गाव में कैम्प कर लोगों का इलाज कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी