रेफरल अस्पताल में कार्यशाला का आयोजन

जमुई। स्थानीय रेफरल अस्पताल में शनिवार को डब्लूएचओ जमुई की ओर से प्रख्ाड के ग्रामीण चिकित्स

By Edited By: Publish:Sat, 25 Jun 2016 07:41 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jun 2016 07:41 PM (IST)
रेफरल अस्पताल में कार्यशाला का आयोजन

जमुई। स्थानीय रेफरल अस्पताल में शनिवार को डब्लूएचओ जमुई की ओर से प्रख्ाड के ग्रामीण चिकित्सकों के बीच एएफपी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में डब्लूएचओ के डा. बीपी सिंह ने खसरा रोग के लक्षण एवं उसके बचाव के बारे में जानकारी दी । साथ ही खसरा के लक्षण होने पर शीघ्र ही अस्पताल लाने की सलाह दी गई। रेफरल अस्पताल प्रभारी रमेश प्रसाद ने बताया कि यदि 15 वर्ष के बच्चे का कोई अंग छह महीने के अंदर कमजोर पड़ गया हो तो इसकी सूचना शीघ्र रेफरल अस्पताल जमुई को दें ताकि समय पर समुचित इलाज कर सके। कार्यशाला में ग्रामीण चिकित्सक संघ के प्रखंड अध्यक्ष शक्ति प्रसाद सिंह, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक सुनील प्रसाद, बजरंग आई विजन सेंटर के डॉ एके सिन्हा, रंजीत कुमार, सुरेश राय, रमेश राय, जर्नादन यादव, मो आजाद, कामदेव यादव सहित दर्जनों ग्रामीण चिकित्सक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी