जमुई में मालगाड़ी की दो बोगियां पटरी से उतरीं, ट्रेन परिचालन प्रभावित

जमुई स्‍टेशन पर आज सुबह एक मालगाड़ी की दो बोगियां ट्रैक से उतर गईं। इससे ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया है। ट्रेनें विलंब से चलने के कारण यात्री परेशान हैं।

By Amit AlokEdited By: Publish:Mon, 07 Sep 2015 10:18 AM (IST) Updated:Mon, 07 Sep 2015 12:11 PM (IST)
जमुई में मालगाड़ी की दो बोगियां पटरी से उतरीं, ट्रेन परिचालन प्रभावित

टीम जागरण, पटना। जमुई स्टेशन पर आज सुबह एक मालगाड़ी की दो बोगियां ट्रैक से उतर गईं। इससे ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया है। ट्रेनें विलंब से चलने के कारण यात्री परेशान हैं। रेलवे की टीम ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद मुख्य मार्ग पर परिचालन शुरू करवा दिया।

जानकारी के अनुसार, आज सुबह सात बजे मालगाड़ी यार्ड से निकली ही थी कि आउटर सिग्नल के पास दुर्घटनाग्रसत हो गई। दुर्घटना का कारण रेलवे की लापरवाही को बताया जा रहा है। आराेप है कि नाला निर्माण में लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ।

दुर्घटना के बाद लूप लाइन पर यातायात बाधित है। इसके अपराह्न दो बजे के बाद ठीक होने की उम्मीद है। इस बीच मेन लाइन से होकर ट्रेनों का परिचालन हो रहा है।

chat bot
आपका साथी